-->

वर्ल्डकप से बाहर हुए खिलाडिय़ों के लिए ताली बजाना चाहिए

नई दिल्ली: वर्ल्डकप की 30 संभावितों की लिस्ट में युवराज सिंह, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और जहीर खान जैसे दिग्गज खिलाड़ी के नाम न होने पर मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया है।

उनका कहना है कि क्रिकेट फैन्स को इन पांचों के लिए तालियां बजानी चाहिए। भोगले ने कहा, 'ऐसे में जबकि युवराज सिंह, गौतम गम्भीर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और जहीर खान का चयन वर्ल्डकप  संभावित टीम में नहीं हुआ है, क्रिकेट प्रेमियों को यह मान लेना चाहिए कि अब ये देश के लिए दोबारा नहीं खेलेंगे और ऐसे में इन खिलाडिय़ों के योगदान की तारीफ होनी चाहिए।'

युवराज और गंभीर ने बीते वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया था। युवराज जहां प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे वहीं गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में शानदार अर्धशतक लगाया था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com