-->

Breaking News

सिडनी के कैफे में आईएस के बंदूकधारी ने कई लोगों को बनाया बंधक

सिडनी: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के बंदूकधारी ने सिडनी के एक लोकप्रिय कैफे में आज कई लोगों को बंधक बना लिया। सरकार संचालित एबीसी टेलीविजन की खबरों के मुताबिक, मध्य सिडनी के व्यस्त पयर्टक और खरीदारी केंद्र मार्टिन प्लेस स्थित लिंडट चॉकलेट कैफे में कम से कम तीन लोगों को हथियारों के साथ देखा गया है।

टीवी चैनल ने खबर दी है कि कैफे की खिड़की में एक इस्लामिक झंडा भी लहराता दिखाई दे रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है उन्होंने तेज आवाजें सुनी हैं जो गोली चलने की आवाज लगती है। सैकड़ों सशस्त्र पुलिसकर्मियों ने मार्टिन प्लेस को बंद कर दिया है और लोगों से क्षेत्र छोड़ने की अपील की है। घटनास्थल पर पुलिस की दर्जनों कार दिखाई दे रही है।

शहर के सिडनी ओपेरा हाउस जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को खाली करा लिया गया है। कैफे के पास स्थित चैनल सेवन के समाचार कक्ष को भी खाली करा लिया गया है। चैनल से जुड़े निर्माता पैट्रिक बायर्न के हवाले से बताया गया है, ‘हम खिड़की की तरफ गये और दृश्य देखकर चौंक गये। लोग कैफे के भीतर अपने हाथ उठाए दिखे।’

टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि चॉकलेट कैफे के अंदर दो लोग हाथ में काले झंडे जैसा कुछ लिए हुए हैं, जिस पर सफेद रंग में अरबी में कुछ लिखा हुआ है। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि झंडे पर क्या लिखा हुआ है। पुलिस ने मार्टिन प्लेस को चारों तरफ से घेर लिया है। साथ ही पुलिस ने ओपेरा हाउस को भी खाली करा लिया है। आस-पास की इमारतों को भी ऐहतियातन खाली करा लिया गया है। हार्बर ब्रिज को बंद कर दिया गया है। एंटी बम स्कवॉयड दस्ता भी मौका-ए-वारदात पर मौजूद है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने इसे कठिन घड़ी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि ये ऑस्ट्रेलिय के लोगों को डराने की कोशिश है। हालात पर सरकार और राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की नजर है और उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और सामान्य दिनों की तरह काम पर जाने की अपील की है। बंधक बनाने वालों का मकसद पता नहीं चल पाया है। एबट ने एक बयान में कहा, 'यह बेहद चिंताजनक घटना है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सभी लोगों को फिर से आश्वस्त होना चाहिए कि हमारी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अच्छी तरह से प्रशिक्षित और अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं और पेशेवर तरीके से इस घटना से निपट रही हैं।'

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com