-->

Breaking News

अभिनय से ब्रेक लेना चाहते हैं अजय देवगन

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अब अभिनय से ब्रेक लेना चाहते हैं. उन्‍होंने यह निर्णय लिया है कि वे अब कुछ समय के लिए अभिनय छोड़ देंगे. अब वे अपना पूरा ध्‍यान निर्देशन पर लगाना चाहते हैं. उनकी फिल्‍म 'एक्‍शन-जैक्‍सन' अभी हाल में ही प्रदर्शित हुई है.

अजय ने कहा कि,' मैं पिछले साल से अपनी फिल्‍म 'शिवाय' के निर्देशन के लिए इंतजार कर रहा हूं, लेकिन मैं अभिनय के कारण समय नहीं निकाल पा रहा हूं. अब मैं अभिनय से ब्रेक लेकर अपना पूरा समय निर्देशन में दूंगा.'

आपको बता दें कि 'शिवाय' अजय के होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म है जो कि एक रोमांटिक फिल्म होगी. अजय की फिल्‍म 'एक्‍शन-जैक्‍सन' को दर्शकों का कुछ खास रिस्‍पांस नहीं मिल रहा है. फिल्‍म में अजय देवगन डबल रोल में हैं. उनके अलावा फिल्‍म में सोनाक्षी सिन्‍हा, यामी गौतम और मनस्‍वी ममगई भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म ने तीन दिनों में लगभग 28 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है. फिल्‍म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन मात्र 19 करोड़ रूपये की कमाई की थी.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com