झारखंड और जम्मू-कश्मीर में आज मतदान का दूसरा चरण
श्रीनगर/रांची
: झारखंड की 20 और जम्मू-कश्मीर की 18 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं।
इस चुनाव में खासकर जम्मू क्षेत्र में मतदाताओं के बीच मोदी लहर के बीच
दिग्गजों समेत अन्य उम्मीदवारों के लिए करो या मरो की स्थिति होगी। मतदान
सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है जो शाम चार बजे तक चलेगा।
इस दौर के मतदान में दो मुख्यमंत्रियों, सात राज्य मंत्रियों और एक पूर्व पृथकतावादी सहित बहुत से दिग्गजों की किस्मत दॉव पर है। पहले दौर में रिकार्ड मतदान वाले जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आतंकवादी किसी तरह भी बाधित न करने पाएं इसके लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं।
घाटी में दो और जम्मू क्षेत्र में तीन जिलों की 18 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है जिसके लिए 175 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस गठबंधन सरकार में शामिल एकमात्र महिला सकीना इत्तू शामिल हैं।
पहले दौर के मतदान में 25 नवंबर को जम्मू कश्मीर में 15 सीटों पर 71 प्रतिशत से अधिक रिकार्ड मतदान के बाद राज्य में उम्मीदवारों का उत्साह दुगुना हो गया और उन्होंने जमकर प्रचार किया।
झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और मधु कोड़ा के अलावा तीन मंत्रियों सहित कुल 223 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 35 महिलाएं हैं। 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा की जिन 20 सीटों पर मंगलवार को मतदान होने जा रहा है, उनमें 16 सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं।
मंगलवार के मतदान में जम्मू कश्मीर के 18 विधानसभा क्षेत्रों में से उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र पर सबकी नजर है क्योंकि यहां से सज्जाद गनी लोन विधानसभा में जाने का रास्ता तलाश रहे हैं। पृथकतावाद का रास्ता छोड़कर राजनीति में आए लोन 2009 का लोकसभा चुनाव हार गए थे। मौजूदा विधानसभा के उपाध्यक्ष और पीडीपी नेता सरताज मदनी देवसर क्षेत्र से लगातार तीसरी बार विधानसभा में पहुंचने की उम्मीद लगाए हैं।
इत्तू उन चार मंत्रियों में शामिल हैं, जो नूराबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। उनके अलावा उनकी पार्टी के कानून मंत्री सैफुद्दीन मीर कुपवाड़ा से और चौधरी मोहम्मद रमजान हंदवाड़ा से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि एजाज अहमद खान गूल अरनास से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो रियासी पर भी सबकी नजर होगी क्योंकि मौजूदा विधायक बलदेव राज 2008 में भाजपा के टिकट पर जीते थे, लेकिन इस बार वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं।
दक्षिण कश्मीर में कुलगाम चुनाव क्षेत्र भी चर्चा में है क्योंकि जम्मू कश्मीर में माकपा का चेहरा मोहम्मद युसुफ तारिगामी यहीं से लगातार चौथी बार अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं। जम्मू में सभी 18 सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला है। नूराबाद में सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार हैं, जबकि रियासी में 14 और हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में 12.12 चुनाव मैदान में हैं।
इस दौर के मतदान में दो मुख्यमंत्रियों, सात राज्य मंत्रियों और एक पूर्व पृथकतावादी सहित बहुत से दिग्गजों की किस्मत दॉव पर है। पहले दौर में रिकार्ड मतदान वाले जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आतंकवादी किसी तरह भी बाधित न करने पाएं इसके लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं।
घाटी में दो और जम्मू क्षेत्र में तीन जिलों की 18 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है जिसके लिए 175 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस गठबंधन सरकार में शामिल एकमात्र महिला सकीना इत्तू शामिल हैं।
पहले दौर के मतदान में 25 नवंबर को जम्मू कश्मीर में 15 सीटों पर 71 प्रतिशत से अधिक रिकार्ड मतदान के बाद राज्य में उम्मीदवारों का उत्साह दुगुना हो गया और उन्होंने जमकर प्रचार किया।
झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और मधु कोड़ा के अलावा तीन मंत्रियों सहित कुल 223 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 35 महिलाएं हैं। 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा की जिन 20 सीटों पर मंगलवार को मतदान होने जा रहा है, उनमें 16 सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं।
मंगलवार के मतदान में जम्मू कश्मीर के 18 विधानसभा क्षेत्रों में से उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र पर सबकी नजर है क्योंकि यहां से सज्जाद गनी लोन विधानसभा में जाने का रास्ता तलाश रहे हैं। पृथकतावाद का रास्ता छोड़कर राजनीति में आए लोन 2009 का लोकसभा चुनाव हार गए थे। मौजूदा विधानसभा के उपाध्यक्ष और पीडीपी नेता सरताज मदनी देवसर क्षेत्र से लगातार तीसरी बार विधानसभा में पहुंचने की उम्मीद लगाए हैं।
इत्तू उन चार मंत्रियों में शामिल हैं, जो नूराबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। उनके अलावा उनकी पार्टी के कानून मंत्री सैफुद्दीन मीर कुपवाड़ा से और चौधरी मोहम्मद रमजान हंदवाड़ा से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि एजाज अहमद खान गूल अरनास से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो रियासी पर भी सबकी नजर होगी क्योंकि मौजूदा विधायक बलदेव राज 2008 में भाजपा के टिकट पर जीते थे, लेकिन इस बार वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं।
दक्षिण कश्मीर में कुलगाम चुनाव क्षेत्र भी चर्चा में है क्योंकि जम्मू कश्मीर में माकपा का चेहरा मोहम्मद युसुफ तारिगामी यहीं से लगातार चौथी बार अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं। जम्मू में सभी 18 सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला है। नूराबाद में सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार हैं, जबकि रियासी में 14 और हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में 12.12 चुनाव मैदान में हैं।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com