-->

Breaking News

ISBT पर ट्रेवल एजेंट के आफिस से लाखों की चोरी

भोपाल। राजधानी के अंर्तराज्यी बस स्टैंड की सुरक्षा को धता बताते हुए चोरों ने देर रात एक ट्रेवल एजेंट के आफिस पर धावा बोलकर लाखों रुपए का माल चोरी कर लिया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

विजय सिंह चौहान ने बताया कि प्रीत ट्रेवल्स का संचालन में अंर्तराज्यीय बस स्टैंड से करता हूं। कल बुधवार को में अपना आफिस बंद कर घर चला गया था। जब में आज गुरुवार की सुबह आफिस आया तो यहां पर मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था, जब आफिस में जाकर देखा तो यहां का कांच भी टूटा हुआ था, साथ ही आफिस में रखा एक लेपटाप, दो कंप्यूटर और 40 हजार रुपए नगदी गायब थी। पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।जब गोविंदपुरा पुलिस से बात की तो पुलिस ने बताया कि विजय सिंह चौहान की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com