सैंसेक्स 230 अंक चढ़ा, 8300 पर निफ्टी
नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों की रिकवरी के सहारे घरेलू बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। कल की दिखी तेजी आज भी जारी है और सेंसेक्स में 230 अंकों का जोरदार उछाल देखा जा रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी करीब 0.8 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है।
फिलहाल बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 230.51 अंक यानि 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 27505 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 66.15 अंक यानि 0.80 फीसदी चढ़कर 8300 के स्तर पर आ गया है।
बाजार में सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा 1.10 फीसदी की तेजी मेटल शेयरों में देखी जा रही है और रियलिटी इंडेक्स भी 1.04 फीसदी ऊपर है। ऑयल एंड गैस सेक्टर में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की जा रही है। आईटी, टैक्नोलॉजी और हैल्थकेयर शेयर करीब 1 फीसदी के उछाल के साथ बने हुए हैं। बैंकिंग और कैपिटल गुड्स शेयरों में भी मजबूती देखी जा रही है।
फिलहाल बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 230.51 अंक यानि 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 27505 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 66.15 अंक यानि 0.80 फीसदी चढ़कर 8300 के स्तर पर आ गया है।
बाजार में सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा 1.10 फीसदी की तेजी मेटल शेयरों में देखी जा रही है और रियलिटी इंडेक्स भी 1.04 फीसदी ऊपर है। ऑयल एंड गैस सेक्टर में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की जा रही है। आईटी, टैक्नोलॉजी और हैल्थकेयर शेयर करीब 1 फीसदी के उछाल के साथ बने हुए हैं। बैंकिंग और कैपिटल गुड्स शेयरों में भी मजबूती देखी जा रही है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com