-->

Breaking News

रामलीला मैदान : शक्ति प्रदर्शन के लिए तैयार BJP, लोगों का रैली में पहुंचना शुरू

नई दिल्ली : दिल्ली का रामलीला मैदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महारैली के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए मंच सज चुका है, लोगों का पहुंचना भी शुरू हो गया है. अब बस कुछ समय बाद मोदी यहां से दिल्ली के चुनाव का शंखनाद करेंगे. साल 2015 में यह नरेंद्र मोदी पहली रैली भी होगी.

दिल्ली का रामलीला मैदान वैसे तो हर साल उस समय चर्चा में आता है जब दशहरे को मौके पर रामलीला का मंचन होता है और उसके बाद रावण दहन होता है. दिल्ली के अजमेरी गेट से तुर्कमान गेट तक, 10 एकड़ क्षेत्र में फैले इस रामलीला मैदान में एक लाख लोग खड़े हो सकते हैं. फिर बीजेपी ने भी इस मैदान की क्षमता और मोदी के पावर पंच के लिए एक लाख की भीड़ जुटाने के लिए तैयारी कर ली है. दिल्ली की सत्ता के लिए बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने रामलीला मैदान को चुना है. बीजेपी दिल्ली में होने वाले चुनावों से पहले अपनी ताकत का अहसास कराना चाहती है.

लोगों को मैदान तक लाने के लिए BJP ने की पूरी तैयारी
लोगों को रामलीला मैदान तक लाने के लिए पार्टी ने दिल्ली के कोने-कोने तक खुद खींच डाला है. बस अड्डों से लेकर मेट्रो स्टोशनों तक, लोगों के फ्री में रैली मैदान तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है. दिल्ली में कांग्रेस मुक्त झंडा फहराया जा रहा है तो रामलीला मैदान में 14 एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. नरेंद्र मोदी के लिए 40 फीट चौड़ा और 24 फीट ऊंचा मंच बनाया गया है. ढाई हज़ार बसें लगाई गई हैं तो 125 ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसान भी मोदी की रैली में पहुंच रहे हैं.

BJP के तमाम बड़े चेहरे होंगे मौजूद
बीजेपी ने इस रैली को अभिनंदन रैली का नाम दिया है. मोदी के इस मंच पर दिल्ली के सभी सांसदों से लेकर विधायकों तक तमाम नेता जुट रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) राम लाल सहित अरुण जेटली, एम वेंकैया नायडू और पीयूष गोयल सरीखे केंद्रीय मंत्री मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. इसके अलावा दिल्ली से पार्टी के सातों सांसद भी मौजूद होंगे. मंच पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से लेकर, महाराष्ट्र और झारखंड के सीएम भी होंगे. जम्मू-कश्मीर के नेता भी इस रैली में हिस्सा ले रहे हैं.

बीजेपी को भरोसा है कि रामलीला मैदान की रैली दिल्ली में बीजेपी की सत्ता का रास्ता खोलेगी. बीजेपीके वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि मोदी की रैली के जरिए पार्टी लोगों का मूड भी भांपेगी, जो इसे विधानसभा चुनाव के लिए एक मजबूत रणनीति बनाने में मदद करेगी.

यहीं से पल्टी थी दिल्ली की सत्ता
आपको बता दें कि रामलीला मैदान का अपना इतिहास है. साल 2013 में यहीं से दिल्ली की सियासत बदली, यहीं से एक आम आदमी दिल्ली का तख्त पलटने में कामयाब रहा. अब दिल्ली में 16 साल के सूखे को खत्म करने के लिए इसी रामलीला मैदान से जीत का रथ दौड़ाने की कोशिश में लगी है.

ट्रैफिक के मद्देनजर भी पुख्ता इंतजाम
वहीं, रैली को लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने शहर में वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी जाने वाले यात्रियों को आगाह किया है कि मार्ग में यात्रा के दौरान उन्हें देर होने की संभावना रहेगी, इसलिए वे ज्यादा समय लेकर चलें. किसी भी वाणिज्यिक वाहन को दिल्ली गेट और राजघाट से जवाहरलाल नेहरू मार्ग, कमला मार्केट से अजमेरी गेट, श्रद्धानंद मार्ग और गुरुनानक चौक की ओर बाराखम्भा टॉल्सटॉय चौक से गुजरने की इजाजत नहीं होगी.

उत्तर और पश्चिम दिल्ली से आने वाली तथा अजमेरी गेट व इससे आगे जाने वाली बसों को रानी झांसी रोड पर मोड़ दिया जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूर्वी और उत्तर दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों को आईपी मार्ग, डीडीयू मार्ग के जरिए अजमेरी गेट या पहराड़गंज पहुंचना चाहिए. अधिकारी ने बताया कि दक्षिण से आने वाली सभी बसों और लाल किला जाने वाली बसों को लालकिला तक जाने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रूट नंबर 729 पर चलने वाली बसें मिंटो रोड टर्मिनल तक ही जाएंगी. रूट नंबर 505 पर चलने वाली बसों को विवेकानंद मार्ग के जरिए वापस भेजा जाएगा.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com