-->

Breaking News

चतुर्थ महर्षि वाल्मीमिक राज्य स्तरीय क्रिकेट टूनार्मेंट का दूसरा दिन

भोपाल। महर्षि वाल्मीकि र्स्पोट्स एवं कल्चरल समिति के तत्वावधान में स्थानीय बाबेअली खेल मैदान महर्षि वाल्मिकी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन दो मैच खेले गये। पहला मैच मालवीय क्लब और केके आशीर्वाद स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया, जिसमें केके आशीर्वाद स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मालवीय क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। मालवीय क्लब की ओर से रोहित मालवीय ने शानदार 118 रन बनाए और लोकेश मालवीय ने 59 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी के.के. आशीर्वाद स्पोर्ट्स क्लब 97 रन ही बना सकी। मालवीय क्लब की ओर से नरेन्द्र मालवीय और अंकित मालवीय ने 3-3 विकेट लिए। मालवीय क्लब ने ये मैच 138 रन जीता। रोहित मालवीय को उनके शानदार शतक के लिए मैन आॅफ द मैच दिया गया। आज का दूसरा मैच वर्ल्ड इलेवन और युवा शक्ति स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया, जिसमें वर्ल्ड इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। वर्ल्ड इलेवन की ओर से अरविंद चैहान ने सर्वाधिक 54 रन और संजीव गौहर ने 27 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी युवा शक्ति स्पोर्ट्स क्लब की टीम 19.1 ओवर में 117 रन ही बना सकी। युवा शक्ति की ओर से शुभम झावा ने  29 रन का योगदान दिया। वर्ल्ड इलेवन की ओर से अमित ने 3 और संजीव ने 2 विकेट लिए। अरविन्द को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच दिया गया।   दोनों ही मैचों के मैन आॅफ द मैच मुख्य अतिथि जनाब जफर एस. खान पूर्व क्रिकेटर भोपाल द्वारा प्रदान किये गये। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश बड़गुजर, राजेश पारोचे, बबलू लावरिया, राकेश बड़गुजर सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com