-->

Breaking News

अब वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने दी चार बच्चे पैदा करने की सलाह

भीलवाड़ा : विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने विवादास्पद बयान दिया है. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के बाद अब साध्वी प्राची ने भी चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी है.

मध्य प्रदेश के भीलवाड़ा के हिंदू सम्मेलन में साध्वी प्राची ने कहा कि, ''एक बच्चे से देश की रक्षा नहीं हो सकती इसलिए चार बच्चे पैदा करो.

उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के बाद अब साध्वी ने प्राची ने कहा, ''हम कहते हैं कि हम दो हमारे दो. लेकिन भाइयों और बहनों अब हमें चार-चार बच्चे चाहिए. कहा जाता है कि शेर का एक बच्चा- यह जो बात कही जा रही है वह गलत है. लेकिन एक शेर के एक बच्चे को हम बॉर्डर पर लड़ने के लिए भेज देंगे तो क्या होगा? पाकिस्तान वहां खून-खराबा कर रहा है. इसलिए चार-चार बच्चे पैदा करो. एक बच्चा देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर भेजो, एक बच्चे को समाज के लिए दो और एक बच्चे को संस्कृति की रक्षा करने के लिए वीएचपी को दे दो.''

इसके साथ ही साध्वी प्राची ने कहा कि सरकार तो अच्छी बन गयी लेकिन परिवर्तन होना चाहिए और परिवर्तन सरकारों से नहीं संस्कारों से होगा. उन्होने यह भी कहा कि, घर वापसी तो होनी चाहिए ये आज जरूरी है और इसके लिए कानून बनना चाहिए.

क्या कहा था साक्षी महाराज ने?
इससे पहले उन्नाव से भगवा वस्त्रधारी सांसद ने एक धार्मिक सम्मेलन में कहा ,‘‘इसीलिए मैं हिंदू महिलाओं से आग्रह करना चाहता हूं कि वे कम से कम चार बच्चों को जन्म दें. उनमें से एक साधुओं और संन्यासियों को दे दें. मीडिया कह रहा है कि सीमा पर संघषर्विराम उल्लंघन की घटनाएं हो रही हैं इसलिए एक को सीमा पर भेजें.’’

चार बच्चों वाले साक्षी महाराज के इस बयान ने बीजेपी अपने आपको अलग कर चुकी है.  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसे साक्षी महाराज का व्यक्तिगत बयान बताया था.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com