बराक ओबामा के दोपहर के भोज में परोसे गए लजीज व्यंजन
नई दिल्ली : राष्ट्रपति बराक ओबामा के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए दोपहर के भोज में शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजनों का मिश्रण था, जिसमें जम्मू कश्मीर के ‘नद्रू के गूलर’ से लेकर पश्चिम बंगाल की ‘माही सरसों’ तक बहुत से लजीज व्यंजन परोसे गए थे।
परदेसी मेहमानों के लिए राजधानी के आलीशान हैदराबाद हाउस में आयोजित दोपहर के भोज के लिए दो अलग-अलग मेन्यू बनाए गए थे।
हालांकि कुछ व्यंजन ऐसे थे, जो दोनों तरह की सूचियों में शामिल थे, जैसे सूप के लिए ‘शतवार का शोरबा’, मीठे में ‘गुलाब जामुन’ ‘गाजर का हलवा’ और विभिन्न तरह के फल। मांसाहारियों के लिए स्टार्टर के तौर पर कर्नाटक का लजीज ‘श्रिम्प कारावल्ली’ और मुगलई दस्तरखान का ‘मुर्ग नीज़ा कबाब’ था।
शाकाहारियों के लिए, ‘अन्नानास और पनीर का सूला’, ‘नद्रू के गूलर’, गुजराती व्यंजन ‘केला मेथी नू शाक’, मिक्स्ड वेजिटेबल कलोन्जी के साथ ही गुजराती ‘कड़ी’, मटर पुलाव और कई तरह की रोटियां थीं।
मांसाहारियों के मुंह में पानी लाने के लिए बंगाली व्यंजन, ‘माही सरसों’, ‘भुना गोश्त बोटी’ थे। मेन्यू में बेहतरीन स्वाद और खूश्बू वाली दक्षिण भारतीय कॉफी और हर्बल चाय भी थी।
परदेसी मेहमानों के लिए राजधानी के आलीशान हैदराबाद हाउस में आयोजित दोपहर के भोज के लिए दो अलग-अलग मेन्यू बनाए गए थे।
हालांकि कुछ व्यंजन ऐसे थे, जो दोनों तरह की सूचियों में शामिल थे, जैसे सूप के लिए ‘शतवार का शोरबा’, मीठे में ‘गुलाब जामुन’ ‘गाजर का हलवा’ और विभिन्न तरह के फल। मांसाहारियों के लिए स्टार्टर के तौर पर कर्नाटक का लजीज ‘श्रिम्प कारावल्ली’ और मुगलई दस्तरखान का ‘मुर्ग नीज़ा कबाब’ था।
शाकाहारियों के लिए, ‘अन्नानास और पनीर का सूला’, ‘नद्रू के गूलर’, गुजराती व्यंजन ‘केला मेथी नू शाक’, मिक्स्ड वेजिटेबल कलोन्जी के साथ ही गुजराती ‘कड़ी’, मटर पुलाव और कई तरह की रोटियां थीं।
मांसाहारियों के मुंह में पानी लाने के लिए बंगाली व्यंजन, ‘माही सरसों’, ‘भुना गोश्त बोटी’ थे। मेन्यू में बेहतरीन स्वाद और खूश्बू वाली दक्षिण भारतीय कॉफी और हर्बल चाय भी थी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com