-->

Breaking News

नागपुर टेस्ट : दक्षिण अफ्रीकी टीम महज 79 रन पर ढेर,113 साल पुराना 'शर्मनाक' रिकॉर्ड टुटा

नागपुर : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फ्रीडम सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के पहली पारी के 215 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज घूमती गेंदों के आगे असहाय नजर आए और समर्पण कर बैठे। उनकी पूरी टीम दूसरे दिन महज 79 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार इंडिया को पहली पारी में 136 रन की बढ़त हासिल हुई। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 7 रन बना लिए हैं। ओपनर मुरली विजय और शिखर धवन क्रीज पर हैं।

भारत के खिलाफ द. अफ्रीका का सबसे कम स्कोर
79 रन दक्षिण अफ्रीकी टीम का भारत के खिलाफ अब तक का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने ही देश में खेले गए जोहानिसबर्ग टेस्ट में 84 रन पर ढेर हो गई थी।

नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 12 रन पर ही 5 विकेट खो दिए थे। सूखी और धूलभरी पिच पर भारतीय फिरकी गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज नाचते हुए नजर आए। हालांकि जेपी डुमिनी (35) जरूर कुछ संघर्ष करते हुए दिखे, लेकिन वे भी स्पिन गेंदों के सामने पूरी क्रीज पर नाचते रहे और अंत में विकेट गंवा बैठे। दक्षिण अफ्रीका के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। डुमिनी टॉप स्कोरर रहे।

अश्विन-जडेजा ने निपटाया
दूसरे दिन की शुरुआत में ही आर अश्विन ने अपने पहले दो ओवर में डीन एल्गर (7) और हाशिम अमला (1) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को जोरदार झटके दिए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने खतरनाक माने जाने वाले एबी डिविलियर्स को शून्य के स्कोर पर अपनी ही गेंद पर कैच करके पैवेलियन भेज दिया। इसके बाद जडेजा ने फॉफ डु प्लेसिस और डेन विलास को भी चलता कर दिया। अश्विन ने 16.1 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जिसमें 6 मेडन रहे। जडेजा ने 12 ओवर फेंके, जिनमें 33 रन देकर 4 विकेट झटके। लेगी अमित मिश्रा को एक विकेट मिला।

पहले दिन के खेल का अपडेट : गेंदबाजों के नाम रहा दिन
पहले दिन भारत को पहली सफलता ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने दिलाई। उन्होंने वान जिल को स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने नाइट वॉचमैन इमरान ताहिर को 4 रन पर बोल्ड कर दिया।

हार्मर ने लिए 4 विकेट
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया पहली पारी में 215 रन पर ऑलआउट हो गई। स्पिन फ्रेंडली विकेट होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के पेसर मॉर्ने मॉर्कल ने भारतीय बल्लेबाजों को अपनी तेजी से परेशान किया और 3 खिलाड़ियों को पैवेलियन लौटाया, जबकि साइमन हार्मर को 4 विकेट और कागिसो रबाडा, डीन एल्गर और इमरान ताहिर को एक-एक सफलता मिली।

फिफ्टी पार्टनरशिप के बाद 'तू चल मैं आया' वाली बैटिंग
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही और दोनों ओपनरों ने संभलकर खेलते हुए सधी हुई बल्लेबाजी की। हालांकि शिखर धवन एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने विजय के साथ 50 रन की साझेदारी की। धवन के आउट होने के कुछ ही देर बाद मुरली विजय भी चलते बने। उन्हें तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्कल ने 40 के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट किया। मुरली विजय अपनी आखिरी 10 टेस्ट पारियों में 6 बार पगबाधा आउट हो चुके हैं।इंडिया को 94 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा, जब चेतेश्वर पुजारा 21 रन पर साइमन हार्मर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।

टीम इंडिया के वर्तमान बल्लेबाजों में तकनीकी रूप से मजबूत माने जाने वाले अजिंक्य रहाणे भी ज्यादा देर टिककर नहीं खेल सके और 21 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्कल ने बोल्ड आउट किया। रहाणे के बाद कप्तान कोहली से कुछ आशाएं थीं, लेकिन उन्होंने भी निराश किया और 22 रन बनाकर वापस लौट गए। टैलेंटेड रोहित शर्मा भी हमेशा की तरह चलते बने। रोहित को हार्मर की गेंद पर एबी डिविलियर्स ने लेग स्लिप में कैच किया। उन्होंने 2 रनों का योगदान दिया।

जडेजा-साहा के बीच 48 रन की साझेदारी
125 रन पर 6 विकेट गिर जाने के बाद एक समय ऐसा लग रहा था कि कहीं टीम इंडिया 150 रन के भीतर ही न सिमट जाए, लेकिन रवींद्र जडेजा और रिद्धिमान साहा ने 48 रन की अहम साझेदारी करके टीम का स्कोर 173 रन तक पहुंचा दिया। जडेजा को तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने बोल्ड किया। साहा 32 रन बनाकर आउट हुए।

धवन ने फिर किया निराश
इस सीरीज में शिखर धवन का बल्ला एक बार फिर नहीं चला और वे महज 12 रन बनाकर डीन एल्गर का शिकार हो गए। एल्गर ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपका।इससे पहले धवन मोहाली टेस्ट में भी बुरी तरह असफल रहे थे और दोनों पारियों में खाता भी नहीं खोल सके थे। हालांकि बारिश की भेंट चढ़े बेंगलुरू टेस्ट में वे 45 रन पर नाबाद रहे थे।

टीम इंडिया में दो बदलाव
इस मैच के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए। तेज गेंदबाज वरुण आरोन की जगह बल्लेबाज रोहित शर्मा और स्टुअर्ट बिन्नी की जगह लेग स्पिनर अमित मिश्रा की टीम में वापसी हुई।

वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम में काइल एबॉट की जगह साइमन हार्मर को शामिल किया गया। जबकि तेज गेंदबाज डेल स्टेन मैच के लिए फिट नहीं हो सके। कप्तान हाशिम अमला ने उम्मीद जताई कि वे चौथे टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे। स्टेन के नहीं होने से अफ्रीकी टीम को झटका लगा है।

बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट में पहले दिन के बाद बारिश के कारण कोई खेल नहीं हो सका था, जबकि मोहाली में पहला टेस्ट तीन दिन के भीतर खत्म हो गया था।

क्षिण अफ्रीकी टीम का 113 साल पुराना एक शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ डाला। 11 रन पर 2 विकेट से आगे खेलते हुए मेहमान टीम ने 12 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे।

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका था जब दक्षिण अफ्रीका ने 12 रन पर पांच विकेट गंवाए थे। इससे पहले पांच विकेट के नुकसाल पर उसका न्यूनतम स्कोर 14 रन था। दक्षिण अफ्रीका ने 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 रन पर विकेट पांच विकेट गंवा दिए थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com