-->

Breaking News

मुरली मनोहर जोशी से मिलने पहुंचे अरुण जेटली

नई दिल्ली : बिहार में बीजेपी की हार पर बुजुर्गों की बगावत को सुलझाने के लिए पार्टी भरपूर प्रयास कर रही है. गुरुवार शाम करीब सात बजे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंदन में ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन से बातचीत के लिए 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे, ठीक उसी समय भारत में अरुण जेटली ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के घर पर दस्तक दी. हालांकि इसके 20 मिनट बाद ही वित्त मंत्री वहां से रवाना भी हो गए.

जानकारी के मुताबिक, पार्टी की कोशि‍श नाराज चल रहे नेताओं की चौकड़ी से मुलाकात कर उनकी बातों को सुनने और नाराजगी को दूर करने की है. लेकिन जिस तेजी से जेटली मुरली मनोहर जोशी के घर के अंदर गए और बाहर निकले, ऐसा कुछ फिलहाल होता दिख नहीं रहा. हालांकि, पार्टी ने इस मुलाकात को लेकर कोई आधि‍कारिक बयान नहीं दिया है और न ही वित्त मंत्री जेटली ने ही कुछ कहा.

...इसलिए नाराज चल रहे हैं नेता
गौरतलब है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शांता कुमार और यशवंत सिन्हा ने बिहार चुनाव में पार्टी की हार पर बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को निशाने पर लिया है. मोदी-शाह की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव में हार के लिए जिम्मेदारी तय करने की मांग भी की है.

दूसरी ओर, पार्टी ने भी नेताओं के बयान के जवाब में एक बयान जारी कर मोदी-शाह का बचाव किया है. इसके अलावा पार्टी के तीन पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और वेंकैया नायडू ने भी मोदी-शाह का बारी-बारी बचाव किया है. वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी में अपनी अनदेखी का भी आरोप लगाया है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com