-->

Breaking News

जन्मदिन पर अमर सिंह के साथ मुलायम ने ली एंट्री

सैफई: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव अपना 76वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मना रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी सपा प्रमुख के शाही जन्मदिन को लेकर पूरा सैफ़ई जश्न में डूबा हुआ है। इस जश्न की सबसे ख़ास बात यह रही कि मुलायम सिंह ने कार्यक्रम में अपने पुराने साथी अमर सिंह के साथ एंट्री ली, वहीं पिछले साल उनके जन्मदिन की सारी तैयारियां देखने वाले आज़म ख़ान नदारद दिखे।


उधर आरजेडी प्रमुख और मुलायम के समधी लालू प्रसाद यादव भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। चर्चा है कि शुक्रवार को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारेाह में मुलायम यादव के नहीं जाने के कारण लालू शनिवार के कार्यक्रम में नहीं आए, लेकिन मुलायम की बहू और सांसद डिंपल यादव सहित तमाम सपा नेताओं ने इस मुद्दे को कमतर करने की कोशिश कर रहे हैं।

रहमान का कार्यक्रम
शनिवार को मुलायम सिंह ने अपने परिवार और समर्थकों के साथ सैफई के एथलेटिक्स स्टेडियम में शाही अंदाज में केक काटा और इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम आयोजन किए गए। ऑस्कर विजेता मशहूर संगीतकार ए आर रहमान और उनके साथ आए कलाकारो ने घंटों परफॉर्म किया, गायक हरिहरण ने भी रहमान का साथ दिया। इस मौके पर रविवार के लिए 76 किलोग्राम के केक का आर्डर दिया गया है, जबकि दिल्ली और मुंबई के प्रसिद्ध शेफ एक लाख मेहमानों के लिए इटैलियन, चाइनीज़ और थाई व्यंजन बनाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को उनके 76 वें जन्‍मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने सुबह ट्वीट कर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि 'मुलायम सिंह यादव जी को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनकी लंबी उम्र और अच्‍छी सेहत की कामना करता हूं।'

मेहमानों की सूची में पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा से लालू यादव तक और बालीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, सलमान खान व रितिक रोशन से बड़े कारोबारी तक शामिल हैं। फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि लालू रविवार को भी आएंगे या नहीं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com