-->

Breaking News

भारत-पाक क्रिकेट सीरीज पर PM मोदी ने दी बड़ी-सी स्माइल: इमरान

नई दिल्ली : पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद खान ने दोनों देशों के अच्छे रिश्तों की उम्मीद जताई। पीएमओ के बयान में कहा गया है कि उनके अनुरोध पर पाकिस्तान के संसद सदस्य खान ने प्रधानमंत्री से भेंट की। क्रिक्रेटर से नेता बने इमरान ने प्रधानमंत्री को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया।

बयान में कहा गया है, 'शिष्टाचार भेंट में उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों में हाल के घटनाक्रम का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे दोनों देशों के संबंध घनिष्ट होंगे।' भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर जमी बर्फ बुधवार को तब पिघली थी जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की इस्लामाबाद यात्रा के दौरान दोनों देशों ने समग्र वार्ता करने का फैसला किया था।

पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर रहे इमरान से जब भारत-पाक सीरीज पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलने से संबंध बेहतर हो सकते हैं। उन्होंने कहा, 'हमें कोशिश करनी चाहिये कि दोनों देशों की दूरियों को कम करें।' इस दौरान उनके साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी भी शामिल थे। इस मौके पर इमरान ने प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान आने का न्यौता भी दिया। क्रिकेट सीरीज पर प्रधानमंत्री के जवाब के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा, 'मोदी जी ने बड़ी-सी स्माइल दी। हां या ना नहीं कहा। मैं इसे सकारात्मक ले रहा हूं।'

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com