-->

Breaking News

24 वकील करेंगे व्यापमं के प्रकरणों की पैरवी

ग्वालियर। प्रदेश में व्यापमं कांड की सुनवाई कर रहे विशेष कोर्टों में पैरवी के लिए सीबीआई ने अपने वकील नियुक्त कर दिए हैं। 24 वकीलों की सूची सीबीआई ने जारी की है, जो विशेष कोर्ट में सीबीआई की ओर से पैरवी करेंगे। इसकी अधिसूचना भी जारी हो गई है।

इनकी नियुक्ति के बाद अब व्यापमं केस में तेजी आ सकती है। हाईकोर्ट ने व्यापमं के लिए स्पेशल कोर्ट अधिसूचित किए हैं, जिनमें व्यापमं की ट्रायल चल रही है। जुलाई में व्यापमं के केस सीबीआई को हैंडओवर हो गए थे। इसके बाद स्पेशल कोर्ट में ट्रायल थम गई थी। सीबीआई ने सितंबर में प्रदेशभर के वकीलों के इंटरव्यू लिए थे, लेकिन इसके बाद लिस्ट फाइनल नहीं कर पाई थी।

केसों में पैरवी के लिए राज्य सरकार के वकीलों की मदद ली जा रही थी। सीबीआई के वकीलों की नियुक्ति नहीं होने से ट्रायल की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही थी, जिसकी वजह से सीबीआई को कोर्ट से चेतवानी भरे पत्र भी जारी हुए हैं।

4 जनवरी को वकीलों की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने नाराजगी व्यक्त की थी। गुरुवार को सीबीआई ने वकीलों की सूची पेश कर दी। प्रदेश में 24 वकीलों की नियुक्ति हुई है, जो सीबीआई की ओर से पैरवी करेंगे।

किस जज के यहां कौन वकील करेगा पैरवी

जज वकील

1 न्यायाधीश रामकुमार चौबे, भोपाल -आशीष बारगल

2 न्यायाधीश बीएस भदौरिया, भोपाल- भूपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

3 न्यायाधीश भूपेन्द्र कुमार सिंह, भोपाल- नाथीमल छत्रीवाला

4 न्यायाधीश दिनेश प्रसाद मिश्रा, भोपाल- अमित मजूमदार

5 न्यायाधीश एक वर्मा, भोपाल- सतीश दिनकर

6 - न्यायाधीश मनोज कुमार, भोपाल-चन्द्रप्रकाश गुर्जर

7 न्यायाधीश सुनील कुमार जैन, जबलपुर- मुकेश मिश्रा

8 न्यायाधीश दिलीप कुमार मित्तल, इंदौर-रंजन शर्मा

9 न्यायाधीश सतीशचन्द्र शर्मा, ग्वालियर- ब्रिजकिशोर कुलश्रेष्ठ

10 न्यायाधीश धरमिंदर सिंह, ग्वालियर- मनोज कुमार

11 न्यायाधीश ललित किशोर, ग्वालियर- सौरभ वर्मा

12 न्यायाधीश अनिल कुमार सोहाने, ग्वालियर- राज कुमार बंसल

13 न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह, रीवा- जितेन्द्र कुमार शुक्ला

14- न्यायाधीश प्रकाशचन्द्र, खंडवा- राजेश गोले

15- न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान, मुरैना- निर्मल शर्मा

16- न्यायाधीश देवेन्द्र देव द्विवेदी, दमोह- पवन कुमार पाठक

17 न्यायाधीश रामगोपाल सिंह, छतरपुर- रमाशंकर तिवारी

18- न्यायाधीश पीसी गुप्ता, गुना- राघवेन्द्र सिंह तोमर

19- न्यायाधीश अजीत सिंह, सागर- राजेश त्रिवेदी

20 न्यायाधीश दीपक कुमार अग्रवाल, भिंड- भारत भूषण शर्मा

21- सेशन जज, बालाघाट- एसएसएच रिजवी

22 स्पेशल मजिस्ट्रेट, ग्वालियर- सुमन पांडे

23 स्पेशल मजिस्ट्रेट, इंदौर- राज कुमार रामनानी

24 स्पेशल मजिस्ट्रेट, जबलपुर- प्रतीष जैन

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com