-->

Breaking News

सीएम शिवराज सिंह ली क्वान यू एक्सचेंज फेलोशिप से होंगे सम्मानित

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सिंगापुर में ली क्वीन यू एक्सचेंज फेलोशिप से सम्मानित किया जाएगा। फेलोशिप प्राप्त करने वाले चौहान चौथे भारतीय होंगे। फेलोशिप राष्ट्र के विकास में योगदान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए दी जाती है।

इसे अब तक दुनिया के 45 लोगों को दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री 12 जनवरी से सिंगापुर यात्रा पर प्रतिनिधिमंडल के साथ जा रहे हैं। वे निवेशकों को अक्टूबर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए न्योता देंगे। इस दौरान उन्हें 13 जनवरी को ली क्वान यू एक्सचेंज फेलोशिप दी जाएगी।

इसके पहले केंद्रीय योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया, पूर्व केंद्रीय विनिवेश मंत्री अरुण शौरी और अविभाजित आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू को फेलोशिप दी जा चुकी है।

अब तक इस प्रतिष्ठित अवार्ड से विभिन्न देश के 45 लोगों को सम्मानित किया गया है।

इनमें सर्वश्री डॉ. इब्राहिम शाद (मलेशिया), फिदेल मोहम्मद (इंडोनेशिया), डॉ. थाकसिन शिनावाबा (थाईलेण्ड), हाजी बदरूद्दीन (ब्रूनई), एडगार्डो जेवियर अंगारा (फिलीपींस), झियांग हुईचेंग (चीन), हाजिमे फुनादा (जापान), ट्रूआंगटेन सेंग (वियतनाम), बिल इंग्लिश (न्यूजीलेंड), डॉ. सोमफॉग मोगकहानविलॉय (लाओस), याओ जोंग कियून (कोरिया), डॉ. रिचर्ड हास (अमेरिका), डॉ. ऑन पोन मोनिरॉथ (कम्बोडिया), नोबुताका माचीमुरा (जापान), मैनूअल रोकसास II (फिलीपींस), मुस्तफा मोहम्मद (मलेशिया), राजकुमारी हाजाह मासना (ब्रूनेई), चाऊतुरोन चैसिंग (थाईलेंड), डॉ. श्री मुलयानी (इंडोनेशिया), डेविड मालोने (कनाडा), गयून तान डंग (वियतनाम), डॉ. बासिम अब्दुल्लाह (जोर्डन), डॉ. इर कुनतोरो मांगकुसुब्रोतो (इंडोनेशिया), सेहरी अहमद हुसनी बिन मोहम्मद हनादलाह (मलेशिया), मार्क अरबीब (आस्ट्रेलिया), ग्रेगरी हंट (आस्ट्रेलिया), डॉ. फैंग झींगई (चीन), हु जियोलिन (चीन), लार्ड मनडेलसन (ब्रिटेन), हाजी अबु बेकर बिन हाजी अपोंग (ब्रूनेई), आई पिंग (चीन), साइमन ब्रिजेस (न्यूजीलेंड), डॉ. पीटर आर. ओरसाग (अमेरिका), जॉय हॉकी (आस्ट्रेलिया), मिशेल ए. फलोरनॉय (अमेरिका) कातुसया ओकादा (जापान), वो वान थांग (वियतनाम), नील एस वोलीन (अमेरिका), राजकुमारी बाजराकितीयाभा माहीडॉल (थाईलेंड), हाजी अब्दुल रहमान बिन हाजी इब्राहिम (ब्रूनई), सैफुद्दीन अब्दुल्लाह (मलेशिया), रिकार्डो शैफर (ब्राजील), ग्रेस-पोए लामनसानारेस (फिलीपींस), नेंसी शुकरी (मलेशिया) और गुयेन जूआन फुक (वियतनाम) शामिल हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com