-->

Breaking News

आज पठानकोट जाएंगे PM मोदी, करेंगे एयरबेस का दौरा

नई दिल्ली। पठानकोट में आतंकी हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पठानकोट का दौरा कर सकते हैं। बतया जाता है कि पीएम 11 बजे दिन तक पठानकोट पहुंचेंगे और फिर एयरबेस का दौरा करेंगे, जहां आतंकियों ने पिछले दिनों हमला किया था। आतंकी हमले के तीसरे दिन यानी 5 जनवरी को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी पठानकोट पहुंचे थे और एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया था।

इससे पहले सुरक्षा बलों ने पंजाब के पठानकोट के विशाल वायुसेना स्टेशन को पूरी तरह सुरक्षित घोषित कर दिया। भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि वायुसेना स्टेशन का सघन तलाशी अभियान पूरा हो गया। अधिकारी ने कहा कि समूचा इलाका सुरक्षित है।

गौरतलब है कि 31 दिसंबर की रात करीब 3 बजे सेना की वर्दी में आए 6 आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला बोल दिया था। आतंकियों ने ग्रेनेड और लाईट मशीन गन से हमला था। इस हमले और इसके बाद ऑपरेशन को अंजाम देने में सेना के 7 जवान शहीद हो गए थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com