-->

Breaking News

Movie Review : बच्चों को लुभाएगा सुपरहीरो टाइगर की 'अ फ्लाइंग जट'

कलाकार: टाइगर श्रॉफ, जैकलिन फर्नांडिज, नाथन जोन्स

निर्देशन: रेमो डिसूजा

संगीत: सचिन-जीगर

शैली: ऐडवेंचर फिल्म

अनेक फिल्में होती हैं जिन्हें देखते हुए समझ नहीं आता कि इन्हें क्यों बनाया गया? एंटरटेनमेंट, हालांकि आसान जवाब हो सकता है मगर फिल्म एंटरटेन भी न करे तब? अ फ्लाइंग जट ऐसी ही फिल्म है। जब लक्ष्यहीन सुपरहीरो गढ़ा जाएगा तो आप पाएंगे कि उसके पास करने को खास कुछ नहीं है। इसलिए वह इस मुश्किल समय में हंसोड़ जैसी हरकतें करता है। मां उससे घर के जाले साफ कराती है और सब्जी मंगाती है। कई बार बचपन की स्मृतियों के जाले में कोई पुराना आइडिया अटका रह जाता है।

अ फ्लाइंग जट के सह-लेखक और निर्देशक रेमो डिसूजा की स्मृति में फंसा ऐसा ही एक आइडिया है, जिसे फिल्म निर्माण में समर्थ होने के बाद उन्होंने झाड़-पोंछ कर पेश किया। परंतु वह इसे सिने-लेखन की आधुनिक तकनीक के साथ चमका पाते तो बेहतर रहता। अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुपर हीरोज को छोड़ दीजिए, फ्लाइंग जट देसी कृष से भी हर मामले में पिछड़ा है। यह बचकाना प्रयास है, जो पर्यावरण संरक्षण पर लंबे उबाऊ भाषण का सा आभास कराता है।

कहानी:-

फिल्म की कहानी शुरु होती है कि एक बड़े बिजनेसमेन मल्होत्रा (के के मेनन) से, जो पंजाब की करतार सिंह कॉलोनी पर कब्जा करना चाहता है। इसी कॉलोनी में अमन (टाइगर श्रॉफ) अपनी मां (अमृता सिंह) के साथ रहता है। उसकी मां अक्सर उसे उसके पिता की बहादुरी के किस्से सुनाती है। लेकिन वह अपने पिता से बिल्कुल है और गांव के पास ही एक स्कूल में बच्चों को मार्शल आर्चटस की ट्रेनिंग देता है। इसी बीच अमन की मुलाकात कीर्ति (जैकलिन फर्नांडिज) से होती है और वह उसे चाहने लगता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब मल्होत्रा करतार सिंह कॉलोनी को हथियाने के लिए अमन की मां से बात करने से आता है। लेकिन वह इसे किसी भी हाल ही में बेचने के लिए राजी नहीं होती और मल्होत्रा कैसे भी करके इस जमीन को पाना चाहता है। इसी दौरान राका (नाथन जोन्स) की एंट्री होती है जिस कॉलोनी को तबाह करने के लिए मल्होत्रा ने बुलाया है। इसी दौरान फ्लाइंग जट की भी एंट्री होती है जो अपनी शक्तियों के दम पर राका से टकराता है। इस बीच आए ट्विस्ट को जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा।

अभिनय:-

टाइगर श्रॉफ के अभिनय की बात करें तो वह इस फिल्म में अपनी पिछली फिल्मों से काफी अलग नजर आए हैं। फिल्म में एक सुपरहीरो के किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया है। एक्शन सीन्स की बात करें तो इसमें भी वह काफी अलग स्टंट करते हुए दिखे हैं। वहीं नाथन जोन्स ने भी अपने किरदार के साथ पूरी तरह से इन्साफ किया है। फिल्म में बेहतरीन एक्शन के साथ उन्होंने शानदार अभिनय भी किया है। के के मेनन अपने पुराने लुक में ही इस फिल्म में नजर आए हैं। जैकलिन फर्नांडिज ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई है। तो वहीं लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर नजर आ रहीं अमृता सिंह ने एक बिंदास सरदारनी का किरदार काफी शानदार निभाया है।

निर्देशन:-

रेमो ने एक साधारण सी कहानी को बेहद शानदार ढंग से सुपरहीरो के तड़के के साथ पेश की है। लेकिन रेमो अगर फिल्म पर और काम करते तो शायद इसे बेहतरीन बनाया जा सकता था। यह एक ऐसी कहानी है जिसे शुरुआत में ही आसानी से समझा जा सकता है। लेकिन फिल्म बच्चों को काफी पसंद आएगी।

क्यों देखें:-

फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक अलग ही अंदाज में आ रहे हैं। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इनके अलावा फिल्म में ऑस्ट्रेलियन पहलवान और अभिनेता नाथन जॉन्स का काफी दमदार लुक देखने को मिला है। उनके स्टंट के अलावा उनका अभिनय भी काफी शानदार है। इस विकेंड बच्चों को इस नए सुपरहीरो से मिलवाया जा सकता है।

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पेजग्रुप और ट्विटर पर फॉलो करें!

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com