-->

Breaking News

क्राइम ब्रांच ने सात सदस्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

भोपाल। क्राइम ब्रांच भोपाल ने बुधवार को सात सदस्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने भोपाल टॉकीज के पास से चोर गिरोह को पकड़ते हुए 14 दो पहिया वाहन जब्त किये हैं, जिनकी कीमत तकरीबन नौ लाख रुपए आंकी गई है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो लड़के एक बिना नंबर की होण्डा एक्टिवा के साथ भोपाल टॉकिज के पास खड़े हैं और वाहन को बेंचने की बात कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्धों की धरपकड़ करते हुए बिना नंबर की गाड़ी के बारे में पूछताछ की। संदिग्धों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। संदिग्धों ने अपना नाम मोहम्मद अनस, उम्र 29 निवासी रम्भा नगर भोपाल और दूसरे लड़के ने अपना नाम मुस्तकीम, उम्र 22 साल निवासी टीला जमालपुरा भोपाल का होना बताया। सख्ती से की गई पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने दो महीने पहले शाहजहांनाबाद से सफेद रंग की होंडा एक्टिवा चोरी की थी। बारीकी से की गई पूछताछ में आरोपी अनस और मुस्तकीम ने बताया कि सादिल निवासी काजी कैम्प , अरसद निवासी ऐशबाग, शाहरूख निवासी ऐशबाग , अनस निवासी कबाड़खाना, भगवान सिंह कीर के साथ मिलकर वे गाड़ियां चुराकर बेंचने का व्यापार करते हैं। दो महीने पहले भी होंडा एक्टिवा इस्लामी रोड साईं मंदिर के पास से चोरी की थी, जिसे बेंचने की फिराक में भोपाल टॉकीज के पास घूम रहे थे। आरोपी मोहम्मद अनस की निशांदेही पर विदिशा रेल्वे स्टेशन से होण्डा कंपनी की डियो व बजाज कंपनी की बॉक्सर मोटर साइकिल बरामद की गई। थाना एमपी नगर से चोरी की गई यामाहा फैसीनो जिसे आरी ने अनस निवासी न्यू कबाडखाना को 15 हजार मे देना बताया। आरोपी अनस ने बताया कि होण्डा कंपनी की डियो स्टेशन बजरिया से चोरी की थी। बजाज कम्पनी की बाक्सर भोपाल रेल्वे स्टेशन के पास से यामहा फैसिनो भोपाल कोर्ट की पार्किंग से, बजाज पल्सर 150 सी सी लाल काले रंग की भगवान सिंह कीर पिता राजाराम कीर के साथ मिलकर चोरी करना बताया। मोहम्मद अनस की निशांदेही पर वाहन चोर और चोरी के वाहन खरीदने वाले सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 14 वाहन जप्त कर लिए हैं। फिलहाल सभी आरोपियों से वाहन चोरी और अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ जारी है, वहीं पुलिस अन्य बड़े प्रकरणों का खुलासा होने की संभावना जता रही है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com