-->

Breaking News

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में तीसरे दिन मुठभेड़ हुई खत्म, चारों आतंकी ढेर

जम्मू: सेना और पुलिस ने आज तीन दिन बाद घोषणा की कि चार आतंकवादियों को मार गिराए जाने के बाद पुंछ के मिनी सचिवालय में मुठभेड़ खत्म हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सेना तथा पुलिस के जवानों ने शाम निर्माणाधीन परिसर में घुसकर चार में से अंतिम आतंकवादी को ढेर किया।

जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) दानिश राना ने कहा, ‘मुठभेड़ खत्म हो गई है।’ मुठभेड़ रविवार को सुबह साढे सात बजे शुरू हुई जब आतंकवादियों ने एक पुलिस दल पर गोलीबारी की जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी। इसके बाद आतंकवादियों ने एक घर तथा निर्माणाधीन मिनी सचिवालय में शरण ली। घर में बुजुर्ग दंपति रहते थे। सुरक्षाबलों ने दंपति को सुरक्षित बाहर निकाला।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक आतंकवादी रविवार को मारा गया था जबकि दो कल मारे गये और बचे हुए एक आतंकवादी को ढेर किया गया। इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि रविवार को तीन तथा कल एक आतंकवादी मारा गया था। डीजीपी राजेंद्र कुमार ने बताया था ‘शायद 4 से 6 आतंकियों का समूह इस घटना में शामिल है। हमने दो आतंकवादियों के शव बरामद किए हैं। दो और आतंकवादी मारे जा चुके हैं। हमें लगता है कि एक या दो आतंकवादी अभी जीवित हैं।’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com