जयंत ने तोड़ा 51 साल पुराना ये रिकॉर्ड...
नई दिल्ली। वानखेड़े स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जो ऐतिहासिक पारी खेली उसके पीछे जयंत यादव का भी बड़ा हाथ था। जी हां, जयंत यादव ने न सिर्फ विराट का साथ निभाकर कप्तान को नए-नए रिकॉर्ड बनाने का मौका दिया बल्कि खुद ही इतिहास रच दिया।
नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने आए जयंत यादव ने अपने तीसरे ही टेस्ट में वो इतिहास रच दिया। जो आज तक इस नंबर पर कोई भारतीय नहीं रच सका। और ये है शतकीय पारी। 7 विकेट गिरने के बाद जयंत बल्लेबाजी करने आए लेकिन उनका जलवा टॉप क्लास के बल्लेबाज जैसे दिखा।
जयंत ने 204 गेंद का सामना किया और 15 चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 51 साल पुराना फारुख इंजीनियर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फारुख ने साल 1965 में नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से 90 रन की सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड बनाया था।
विराट कोहली ने अमित मिश्रा की जगह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जयंत को मौका दिया और जयंत ने गेंदबाजी में तो कमाल दिखाया ही, बल्लेबाजी में सिर्फ 4 पारियों में चमत्कार दिखाया और भारत की ओर से इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 में शामिल हो गए। जयंत के अब 3 टेस्ट की 4 पारियों में 73.66 की औसत से 221 रन हो गए हैं। जिसमें 1 शतक और अर्धशतक भी शामिल है।
अपने कप्तान के साथ जयंत ने अपने मौजूदा कोच का भी रिकॉर्ड तोड़ा और वो हैं 8वें विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी। विराट और जयंत के बीच 8वें विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले साल 1996 में मोहम्मद अजहरुद्दीन और अनिल कुंबले के बीच 161 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड था। मुंबई में भारत की पहली पारी में पहले मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा और फिर विराट-विजय के बीच भी शतकीय साझेदारी हुई लेकिन विराट और जयंत की साझेदारी का जलवा सबको पीछे छोड़ गया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com