महाराष्ट्र दौरे पर आज पीएम मोदी, दुनिया की सबसे बड़ी शिवाजी की मूर्ति की रखेंगे नींव
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के लिए महाराष्ट्र के दौरे पर जा रहे हैं। मुंबई से सटे अरब सागर में पीएम मोदी 3600 करोड़ की लागत से बनने वाले मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के भव्य स्मारक की आधारशीला रखेंगे। इसके अलावा पीएम पुणे सहित मुंबई मेट्रो रेल परियोजना की भी आधारशीला रखेंगे। मुंबई समेत 10 महानगरपालिकाओं के चुनाव होने वाले हैं, जिसके देखते हुए सियासी लिहाज से भी पीएम की महाराष्ट्र यात्रा अहम मयाने रखती है।
मुंबई के गिरगांव चौपाटी के पास तट से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक का निर्माण होगा। इसकी आधारशीला रखने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंच रहे हैं। स्मारक की आधारशीला रखने के दौरान पीएम जल पूजन भी करेंगे। इसके लिए शोभायात्रा के तहत लोग राज्य के कोने-कोने से मिट्टी और नदियों का जल कलश में भरकर मुंबई ला रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर छत्रपति शिवाजी के दरबार की तरह एक विशेष मंच बनाया जा रहा है। ये खास मंच जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की देखरेख बन रहा है। पूरे मुंबई में उत्सव सा माहौल है।
छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक दुनिया का सबसे बड़ा स्मारक होगा। ये स्मारक अरब सागर में तट से डेढ़ किलोमीटर अंदर बनेगा। स्मारक की कुल ऊंचाई 192 मीटर होगी। स्मारक के लिए बनने वाला प्लेटफॉर्म 77 मीटर होगा। इस प्लेटफॉर्म पर घोड़े पर बैठे छत्रपति शिवाजी की मूर्ति 114 मीटर की होगी। अमेरिका के स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से भी बड़ी मूर्ति होगी। पूरे स्मारक को 13 हेक्टेयर में फैले चट्टनों पर बनाया जाएगा। इस स्मारक में एमपी थिएटर, लाइब्रेरी, फूड कोर्ट में होगा। इस कुल 3600 करोड़ की लागत आएगी।
स्मारक और पीएम के दौरे को देखते हुए राज्य सरकार भी आयोजन की तैयारियों में कमी नहीं रखना चाहती है। स्मारक के निर्माण को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट के जरिए अपना संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा है कि कुछ भी हो जाए, हम ये सुनिश्चित करेंगे कि हमारे महान राजा छत्रपति की दुनिया की सबसे ऊंची स्मारक अरब सागर में बने।
हालांकि एक तरफ तो राज्य सरकार इस आयोजन को सफल बनाने में लगी है। वहीं मुंबई समेत 10 महानगरपालिकाओं को देखते हुए पीएम के पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशीला रखने पर भी विपक्ष सवाल उठा रहा है। नोटबंदी के बाद पहली बार पीएम महाराष्ट्र दौरे पर जा रहे हैं। माना जा रहा है कि निकायों चुनाव को देखते पीएम अपने विपक्षी पर सियासी हमले का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे।
मुंबई के गिरगांव चौपाटी के पास तट से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक का निर्माण होगा। इसकी आधारशीला रखने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंच रहे हैं। स्मारक की आधारशीला रखने के दौरान पीएम जल पूजन भी करेंगे। इसके लिए शोभायात्रा के तहत लोग राज्य के कोने-कोने से मिट्टी और नदियों का जल कलश में भरकर मुंबई ला रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर छत्रपति शिवाजी के दरबार की तरह एक विशेष मंच बनाया जा रहा है। ये खास मंच जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की देखरेख बन रहा है। पूरे मुंबई में उत्सव सा माहौल है।
छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक दुनिया का सबसे बड़ा स्मारक होगा। ये स्मारक अरब सागर में तट से डेढ़ किलोमीटर अंदर बनेगा। स्मारक की कुल ऊंचाई 192 मीटर होगी। स्मारक के लिए बनने वाला प्लेटफॉर्म 77 मीटर होगा। इस प्लेटफॉर्म पर घोड़े पर बैठे छत्रपति शिवाजी की मूर्ति 114 मीटर की होगी। अमेरिका के स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से भी बड़ी मूर्ति होगी। पूरे स्मारक को 13 हेक्टेयर में फैले चट्टनों पर बनाया जाएगा। इस स्मारक में एमपी थिएटर, लाइब्रेरी, फूड कोर्ट में होगा। इस कुल 3600 करोड़ की लागत आएगी।
स्मारक और पीएम के दौरे को देखते हुए राज्य सरकार भी आयोजन की तैयारियों में कमी नहीं रखना चाहती है। स्मारक के निर्माण को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट के जरिए अपना संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा है कि कुछ भी हो जाए, हम ये सुनिश्चित करेंगे कि हमारे महान राजा छत्रपति की दुनिया की सबसे ऊंची स्मारक अरब सागर में बने।
हालांकि एक तरफ तो राज्य सरकार इस आयोजन को सफल बनाने में लगी है। वहीं मुंबई समेत 10 महानगरपालिकाओं को देखते हुए पीएम के पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशीला रखने पर भी विपक्ष सवाल उठा रहा है। नोटबंदी के बाद पहली बार पीएम महाराष्ट्र दौरे पर जा रहे हैं। माना जा रहा है कि निकायों चुनाव को देखते पीएम अपने विपक्षी पर सियासी हमले का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com