-->

Breaking News

नंबर तीन पर शानदार प्रदर्शन कर रहे चेतेश्‍वर पुजारा, रहाणे भी बेहतरीन, विराट कोहली तो सनसनी हैं : राहुल

मुंबई: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ ने कहा है कि मध्यक्रम में बल्लेबाजों की अपनी जगह सुनिश्चित करने से भारतीय टेस्ट टीम विदेशों में भी सफलता हासिल कर सकती है. द्रविड़ ने यहां कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘हमारे पास जो बल्लेबाजी कौशल है उससे मैं काफी प्रभावित हूं और यह बढ़ रहा है. मुझे उम्मीद है कि जब भारतीय टीम विदेश दौरे पर जाएगी तो हमारे पास स्थायी बल्लेबाजी लाइन अप होगी. वह आत्मविश्वास से भरी होगी और मध्यक्रम में सफल बल्लेबाज होंगे.’

उन्होंने कहा, ‘यदि आपका मध्यक्रम मजबूत रहता है और खिलाड़ी जानते हों कि उनकी जगह सुरक्षित है तो मुझे लगता है कि इससे हमें सफलता हासिल करने का सर्वश्रेष्ठ मौका मिलेगा. उनमें हर तरह की परिस्थितियों में सफलता हासिल करने की क्षमता है.’ द्रविड़ ने कहा, ‘वर्तमान खिलाड़ी जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, मुझे लगता है कि वे प्रतिभा के धनी हैं. यह अच्छा है कि उन्हें अगले कुछ महीनों में घरेलू सरजमीं पर काफी टेस्ट मैच खेलने हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मेरे संन्यास लेने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने नंबर तीन पर बेजोड़ प्रदर्शन किया है. वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. वह इस सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) में अच्छा खेल रहा है. वह बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी है. उम्मीद है कि हमें उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आगे देखने को मिलेगा. अजिंक्य रहाणे भी बेहतरीन बल्लेबाज है. विराट तो पूरी तरह से सनसनी है.’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com