भारत की पाक को दो टूक, आतंकवाद जारी रहा तो...
नई दिल्ली: नगरोटा आतंकी हमले के बाद भारत के तेवर पाकिस्तान के लिए और तीखे हो गए हैं। भारत से पाकिस्तान को साफ शब्दों में कह दिया है कि आतंकवाद जारी रहने के माहौल में वार्ता नहीं हो सकती, जिसे द्विपक्षीय संबंध में ‘नई सामान्य स्थिति' के रूप में हमारा देश कभी नहीं स्वीकार करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने यह भी कहा कि अगले कदमों पर फैसला करने से पहले सरकार नगरोटा हमले के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार कर रही है।
उन्होंने कहा कि मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि सरकार ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उसे जो भी जरूरी लगेगा वह किया जाएगा।'' यह पूछे जाने पर कि क्या अमृतसर में तीन और चार दिसंबर को होने वाले ‘हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय वार्ता होगी, इस पर स्वरूप ने बताया कि, ‘‘हमें द्विपक्षीय बैठक के लिए पाकिस्तान से कोई अनुरोध नहीं मिला है।''
स्वरुप ने कहा कि भारत जारी आतंकवाद को द्विपक्षीय संबंध में नई सामान्य स्थिति के रुप में कभी स्वीकार नहीं करेगा।'' सम्मेलन से दो दिन पहले भारत की तीखी टिप्पणी आई है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी रविवार को संयुक्त रूप से मंत्रीस्तरीय वार्ताओं की शुरुआत करेंगे जहां भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे क्योंकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अस्वस्थ हैं।
उन्होंने कहा कि मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि सरकार ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उसे जो भी जरूरी लगेगा वह किया जाएगा।'' यह पूछे जाने पर कि क्या अमृतसर में तीन और चार दिसंबर को होने वाले ‘हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय वार्ता होगी, इस पर स्वरूप ने बताया कि, ‘‘हमें द्विपक्षीय बैठक के लिए पाकिस्तान से कोई अनुरोध नहीं मिला है।''
स्वरुप ने कहा कि भारत जारी आतंकवाद को द्विपक्षीय संबंध में नई सामान्य स्थिति के रुप में कभी स्वीकार नहीं करेगा।'' सम्मेलन से दो दिन पहले भारत की तीखी टिप्पणी आई है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी रविवार को संयुक्त रूप से मंत्रीस्तरीय वार्ताओं की शुरुआत करेंगे जहां भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे क्योंकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अस्वस्थ हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com