-->

Breaking News

डिजिटल पेमेंट: मिलेगा एक करोड़ रुपये तक का पुरस्कार, पढें और क्या है खास

नयी दिल्ली : डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने लकी ड्रा योजना की शुरुआत की है. नीति आयोग के सीइओ अमिताभ कांत ने कहा कि 25 दिसंबर से अगले 100 दिनों तक लकी ग्राहक योजना के तहत 15,000 उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 1,000 रुपये का इनाम दिये जायेंगे.  व्यापारियों को भी डिजि धन व्यापार योजना के तहत 50,000 रुपये दिये जायेंगे. कहा कि क्रिसमस से शुरू हो रही लकी ग्राहक योजना के तहत एनपीसीआइ की ओर से इनाम दिया जायेगा. 14 अप्रैल को तीन मेगा ड्रॉ भी होंगे. इसमें विजेताओं को एक करोड़, 50 लाख और 25 लाख का इनाम दिया जायेगा. लकी ड्रा पर सरकार 350 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

25 दिसंबर से अगले 100 दिन तक लकी ग्राहक योजना के तहत 15,000 ग्राहकों को रोजाना 1,000 रुपये का इनाम.

यह योजना 25 दिसंबर से शुरू होकर अगले साल 13 अप्रैल तक चलेगी.

इसके तहत 7000 लोगों को 1 लाख, 10,000 और 5,000 रुपये के साप्ताहिक पुरस्कार दिये जायेंगे.

कस्टमर के लिए पहला अवॉर्ड 1 करोड़, दूसरा 50 लाख और तीसरा 25 लाख रुपये का है. एलान 14 अप्रैल 2017 को किया जायेगा.

डिजि धन व्यापार योजना

इस स्कीम के तहत 7000 कारोबारी हर हफ्ते 50,000, 5,000 और 2,500 का पुरस्कार जीत सकेंगे.

यह स्कीम 25 दिसंबर से शुरू होकर अगले साल 13 अप्रैल तक चलेगी. इसके बाद 14 अप्रैल को मेगा अवॉर्ड का एलान किया जायेगा.

कारोबारियों के लिए 50 लाख रुपये, 25 लाख रुपये और 5 लाख रुपये के तीन मेगा पुरस्कारों होंगे. इसका एलान 14 अप्रैल 2017 को किया जायेगा.

योजना की खास बातें

03 हजार से ज्यादा की पेमेंट  और प्राइवेट कार्ड- वॉलेट इस योजना में शामिल नहीं हैं

50 रुपये से 3000 रुपये तक का पेमेंट करने वालों के लिए योजना लायी गयी है

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com