-->

Breaking News

नीतीश ने उड़ाया 'स्मार्ट सिटी' का मजाक कहा...

सहरसा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार के छोटी राशि करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से पांच सालों में 'स्मार्ट सिटी' बनाने के कार्यक्रम का उपहास उड़ाते हुए शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने 'स्मार्ट विलेज' बनाने का कार्यक्रम की शुरूआत की है.

अपनी चौथे चरण की निश्चय यात्रा के क्रम में सहरसा में शनिवार को एक चेतना सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि उन्हें नहीं पता की पांच साल की अवधि में मात्र 500 करोड़ रुपये की राशि से कैसे सिटी का निर्माण किया जाएगा.वैसे भी यह केंद्र सरकार की योजना है.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की अगले चार साल के दौरान ‘स्मार्ट विलेज’ बनाने के लिए सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हर घर को बिजली कनेक्शन, शौचालय, पेयजल और हर गली और नाले के पक्कीकरण की योजना है.

नीतीश बिहार में शराबबंदी और सात निश्चय को लागू करने को लेकर क्षेत्रवार लोगों की राय प्राप्त करने के लिए गत 9 नवंबर से निश्चय यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने कहा कि जब बिहार के प्रत्येक गांव के लोग स्मार्ट हो जाएंगे तो कौन बेहतर नागरिक सुविधा के लिए शहर की ओर जाएगा.

बिहार के वरिष्ठ मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, चंद्रशेखर और पुलिस महानिदेशक पी के ठाकुर की उपस्थिति में चेतना सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने अपनी सरकार द्वारा सात निश्चय के तहत युवाओं और महिलाओं के उत्थाना के लिए भी उठाए गए कदम की चर्चा की.

नीतीश ने बिहार में शराबबंदी का जिक्र करते हुए उसके आर्थिक और सामाजिक लाभ की चर्चा करते हुए शराब के कारोबार में बड़े पैमाने पर बेनामी संपत्ति के इस्तेमाल का दावा करते हुए कहा कि वे इसी कारण से कालेधन के खिलाफ नोटबंदी के तहत बेनामी सम्पत्ति पर प्रहार पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने महिलाओं से बिहार में पूर्णशराबबंदी के बावजूद शराब के अवैध करोबार में संलिप्त रहने तथा किसे के शराब के विकल्प के तौर पर अफीम का इस्तेमाल किए जाने पर कड़ी नजर रखने पर जोर दिया और ऐसे लोगों को प्रत्येक जिला में बनाए गए नशामुक्ति केंद्र लाने को कहा.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com