-->

Breaking News

बीमार करुणानिधि से मिले राहुल गांधी, कहा, 'अब बेहतर हैं DMK प्रमुख'

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज द्रमुक प्रमुख करूणानिधि से मुलाकात की जो यहां के एक निजी अस्पताल में फेफड़े और गले के संक्रमण के कारण उपचाराधीन हैं। राहुल ने कहा कि करूणानिधि के स्वास्थ में सुधार है।

राहुल ने संवाददाताओं को बताया, ‘मैं बस उनसे मिलना चाहता था, मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिल कर शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना व्यक्त करना चाहता था। मैं यह देख कर काफी खुश हूं कि वह ठीक हो रहे हैं और डॉक्टरों ने मुझे बताया कि वह बहुत जल्द घर चले जाएंगे और यह एक अच्छी खबर है।’

तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष एस तीरूनावुक्करासर और द्रमुक कोषाध्यक्ष एम के स्टालिन सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से घिरे राहुल ने कहा कि करूणानिधि ‘तमिलों के नेता, तमिलनाडु के नेता हैं, ऐसे में मैंने उनसे मिलने और व्यक्तिगत रूप से शुभकामना व्यक्त करने के बारे में सोचा।’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘हां, मैंने उनसे (करूणानिधि) से मुलाकात की, मैंने उन्हें नमस्कार किया और वह ठीक हो रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) ने भी उन्हें शुभकामना भेजी है।’

गला और फेफड़े में संक्रमण के कारण सांस लेने में तकलीफ की शिकायतों के बाद 15 दिसंबर की रात में यहां के कावेरी अस्पताल में 92 वर्षीय करूणानिधि को भर्ती कराया गया था।

कल सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में उनका ट्रैकियोस्टोमी की गयी थी और बाद में अस्पताल ने कहा था कि द्रमुक प्रमुख की हालत स्थिर है। ट्रैकियोस्टोमी के बाद करूणानिधि की हालत में सुधार हुई। कल रात उन्होंने रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘बाट्चा’ देखी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com