-->

Breaking News

मैं धोनी को माफ करता हूं: योगराज सिंह

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कटक वनडे में अपने बेटे के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अपनी खुशी जाहिर की है। योगराज अक्सर ही महेंद्र सिंह धोनी पर दिए अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कटक में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज और धोनी दोनों ने ही शतकीय पारियां खेली और भारत ने छह विकेट पर 381 का स्कोर बनाया। टीम इंडिया के 15 रन से मैच जीतने के बाद योगराज सिंह ने धोनी को लेकर अपनी नाराजगी दूर कर दी। उन्होंने कहा, ” भगवान धोनी का अच्छा करे, मैं चाहता था कि आज वह अपना शतक पूरा करे।”
योगराज सिंह ने आगे कहा, “हां, मैने उसे माफ कर दिया है। भगवान उसके काम का फल उसे देगा।

 मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उसे मेरे बेटे युवराज के साथ किए बुरे कामों के लिए माफ कर दे। उसने मेरे बेटे के करियर के तीन साल बर्बाद कर दिए। उसे इस बात का एहसास करना चाहिए और भगवान से माफी मांगनी चाहिए। मैंने हमेशा ही ऐसे लोगों को माफ किया है जिन्होंने मेरे और मेरे बच्चों के साथ बुरा किया है।” हालांकि योगराज ने कल का मैच नहीं देखा था लेकिन बाद में खबर मिलने पर वह काफी खुश हुए। उन्होंने कहा, “मैं अपनी बेटी ऐमी को टेनिस की ट्रेनिंग दे रहा था। मैं चाहता हूं कि भगवान की कृपा से वह भविष्य में विंबलडन स्टार बने।” युवराज और धोनी की 256 रनों की साझेदारी पर उन्होंने कहा, “दोनों ही अच्छे खिलाड़ी और महान फिनिशर हैं। भगवान उनका अच्छा करे। यूवी, मेरे बेटे ने काफी मेहनत की है। मैं हमेशा उसके लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं और उनका शुक्रिया करता हूं। मेरी बहू हेजल को भी मैं शुभकामनाएं देना चाहूंगा। वह दोनों हमेशा साथ रहें और एक दूसरे का ध्यान रखे।”

युवराज ने साल 2011 विश्वकप के बाद पहला शतक लगाया। उन्होंने 127 गेंदों पर 150 रनों की शानदार पारी खेली। यह उनके वनडे करियर की अब तक की सबसे सर्वेश्रेष्ठ पारी रही। युवराज को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। युवराज और धोनी के फॉर्म में आने से टीम इंडिया और भी ज्यादा मजबूत हो गई है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com