-->

Breaking News

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम बेहद मजबूत: किम ह्यूज

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान किम ह्यूज का मानना है कि विराट कोहली के नेतृतव में टीम इंडिया पहले के मुकाबले का ज्यादा एकजुट और मजबूत है। साथ ही किम के मुताबिक उन्होंने इतनी मजबूत भारतीय टीम पहले कभी नहीं देखी। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार अच्छा खेल रही है। पिछले साल भारतीय टीम टेस्ट मैचों में अजेय रही और बड़ी से बड़ी टीमों को धूल चटाने में कामयाब रही।

किन ने कहा कि विराट कोहली ने बेहद शानदार तरीके से टीम की कमान संभाली है। ऐसे में स्टीवन स्मिथ के सामने भारत दौरा बहुत ही मुश्किल रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 23 फरवरी से पुणे में होगी। किम ने आगे कहा कि मैंने इससे पहले इतनी मजबूत भारतीय टीम कभी नहीं देखी, मैंने टीवी पर भारत बनाम इंग्लैंड का मुकाबला देखा और मैंने देखा कि विराट कोहली कितनी खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे। कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। किम ने कोहली की तारीफ तो की ही साथ ही उन्होंने भारत के मुख्य स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की भी तारीफ की। किम ने कहा दोनों ही किसी भी दिन बड़ी से बड़ी टीम के बल्लेबाजी क्रम को धराशाई करने का माद्दा रखते हैं और ये जोड़ी घर में और खतरनाक हो जाती है।

भारतीय टीम बहुत ही मजबूत है उनकी बल्लेबाजी में गहराई है। किम ने कहा कि आगामी दौरे में ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी मुश्किल होगी क्योंकि टीम में कम से कम 7 लेफ्टी हैं और ऐसे में अश्विन-जडेजा की फिरकी का सामना करना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। किम ने कहा कि सीरीज काफी रोमांचक होगी और भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया के लिए खुद को साबित करना एक चुनौती होगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com