-->

Breaking News

अब रीवा के महाराज के नाम पर होगा मुकुंदपुर टाइगर सफारी का नाम

रीवा : राज्य सरकार ने प्रदेश के रीवा जिले के मुकुंदपुर में सफेद शरों के लिए स्थापित की गई व्हाईट टाइगर सफारी का नाम रीवा रियासत के महाराज मार्तण्ड सिंह जूदेव के नाम पर रखा है। वन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

जिसके तहत मुकुंदपुर टाइगर सफारी को अब महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाईट टाइगर सफारी एण्ड जू मुकुंदपुर के नाम से जाना जाएगा। अभी तक इस सफारी को व्हाइट टाइगर सफारी जू एवं रेस्क्यू सेंटर के नाम से जाना जाता था।

यहां बता दें कि रीवा के मुकुंदपुर में टाइगर सफारी पर राज्य सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। जिसके पीछे सरकार का तर्क था कि सफेद शेरों से रीवा का पुराना इतिहास है। टाइगर सफारी की स्थापना के बाद रीवा ने सफेद शेरों को लेकर अपनी खोई हुई पहचान फिर से हासिल कर ली है।

यहां बता दें कि राज्य सरकार ने टाइगर सफारी का फैसला राजनीतिक तौर पर लिया है। क्योंकि रीवा रियासत के महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव लोगों में लोकप्रिय हैं। यूं तो सफेद शेरों की फिर से बसाहट के लिए तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी से लेकर रीवा-सतना के कई नेता प्रयास कर रहे थे, लेकिन आखिरी में सफेद शेरों की बसाहट का श्रेय उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल को मिला है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com