-->

Breaking News

निफ्ट की छात्रा को लूटने वाला गिरफ्तार, आरोपी बंसल कॉलेज का इंजीनियरिंग छात्र

भोपाल : साहब...मुझे शराब पीने की आदत है, किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करता हुं,, घर से जो पैसा आता है उसमें पूर्ती नहीं होती...बीती सात जनवरी को जेब खाली थी, गाड़ी में पेट्रोल भी नहीं था... क्या करता कुछ समझ नहीं आ रहा था,, बस एक लडक़ी दिखी,,हांथ में बैग था,, सोचा झपट लेता हुं मुझे कौन पहचानेगा और लूट  लिया।

जी हां यह अलफाज़ हैं एक इंजीनियरिंग छात्र के जो लूट के मामले में क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लूट का मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक जब्त कर ली है।

क्राइम ब्रांच पुलिस के अनुसार कल शाम को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक ज्योति टॉकीज पर चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहा है। जिसके पास एक महंगा मोबाइल और उसे वह कम दामों में बेचने का प्रयास कर रहा है। मोबाइल का बिल आदी दस्तावेज नहीं है।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और संदेही को मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के आधार पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने हड़बडऩे लगा, जिसके बाद उसे क्राइम ब्रांच थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई। जहां आरोपी की पहचान अभिनव पोहरे पुत्र जगदीश प्रसाद पोहरे (19) मकान नंबर ए-101 अमरनाथ कॉलोनी कोलार में रहता है।

वह बंसल कॉलेज से ई.सी ब्रांच से बी.ई की पढ़ाई करता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने विगत सात जनवरी को चूना भट्टी से निफ्ट की छात्रा दिव्या का बैग झपटा था। जिसमें नकदी और मोबाइल रखा था। आरोपी ने नकदी को अय्याशी में उड़ा दिया, जबकि मोबाइल बेचने की फिराक में आरोपी को दबोच लिया गया। लुटेरे छात्र ने पुलिस को बताया कि पटना के दिन उसके पास न ही पैसे थे और न ही गाड़ी में पेट्रोल उसे शराब की तलब भी लग रही थी। जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दे दिया था।

रियल टाइम अपडेट खबर पड़ने के लिए हमारा Facebook page Like करे और Twitter Handle फॉलो करे Google+ पर जुड़े या हमारी वेबसाइट www.mponlinenews.com पर क्लिक करे !

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com