भारतीय सैनिक बाबूलाल को पाकिस्तान ने रिहा किया, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चले गए थे सीमापार
नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना अनजाने में उसकी सीमा में घुसे भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चौहान को रिहा कर दिया है। पाकिस्तान ने भारत को जवान चंदू चव्हाण सौंप दिया है। वहां उससे पूछताछ के बाद उसकी विशेष मेडिकल जांच की जाएगी।
गौरतलब है कि भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चंदू चव्हाण गलती से पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे। वहां पर उन्हें बंधक बना लिया गया था। इसके बाद से उन्हें रिहा कराने की कोशिशें की जा रही थीं। 23 वर्षीय चंदू बाबूलाल महाराष्ट्र के धुले जिले के वोरबीर गांव के रहनेवाले हैं। उनके पिता का नाम बाशन चौहान है। वह 37वीं राष्ट्रीय रायफल के जवान हैं। उनके भाई भी मिलिट्री में ही हैं। उनकी तैनाती फिलहाल गुजरात में है।
भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों की हॉटलाइन पर बातचीत के बाद उसे छोडऩे का निर्णय लिया गया है। इस बीच पाकिस्तान की सेना के जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया है कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सेना का जवान चंदू बाबूलाल चौहान गत 29 सितम्बर को जानबूझ कर उसकी सीमा में घुस आया था। उसका कहना है कि जवान ने यह कदम अपने वरिष्ठ अधिकारियों से नाराज होकर उठाया था।
पिछले दिनों रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा था कि 22 साल के भारतीय सैनिक चंदू चव्हाण को पाकिस्तान से सुरक्षित वापस लाने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव भरे रिश्तों के मद्देनजर पाकिस्तान सरकार का यह कबूलनामा अहम है कि चव्हाण उनके कब्जे में है। इससे पहले, पाकिस्तानी थलसेना ने इस बात से इनकार किया था कि उसने किसी ऐसे जवान को पकड़ा है जो सितंबर में हुए लक्षित हमलों के बाद नियंत्रण रेखा गलती से पार कर गया था।
जवान ने पाकिस्तानी सैनिकों के सामने आत्मसर्पण किया था। पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उसने इस जवान को सछ्वावना और सीमा पर शांति तथा मैत्री का माहौल बनाने के प्रयासों के तहत रिहा करने का निर्णय लिया है। विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि इस जवान को स्वदेश लौटने के लिए मना लिया गया है और उसे वाघा चौकी पर भारतीय अधिकारियों को सौंपा जायेगा। उधर भारतीय सेना शुरू से कहती रही है कि चंदू बाबूलाल चौहान गलती से पाकिस्तान की सीमा में घुस गया था और वह उसकी वापसी के लिए शुरू से ही सैन्य संचालन महानिदेशक के स्तर पर बात कर रही थी। चंदू बाबूलाल चौहान तीन महीने तक पाकिस्तानी सेना के कब्जे में रहने के बाद स्वदेश लौट रहा है।
संभार - हिन्द न्यूज सर्विस
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com