-->

Breaking News

जब धोनी भूल गए कि वो अब नहीं रहे Captain

पुणे: महेंद्र सिंह धोनी अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान नहीं है लेकिन 199 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी करने के बाद उन्हें एक कप्तान के तौर पर इसकी आदत सी हो गई है, इसलिए उनकी कप्तानी की अदा और टशन दोनों अब भी बरक़रार हैं। कल इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब वो भूल गए कि वो अब भारत के कप्तान नहीं रहे।

दरअसल हुआ कुछ यूं कि इंग्लैंड की पारी के 27वां ओवर चल रहा था, हार्दिक पांड्या द्वारा फेंके जा रहे इस ओवर की अंतिम गेंद पर पांड्या के सामने थे इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन. पांड्या ने जब अपनी आखिरी गेंद फेंकी तो वो बल्ले को छूते हुए विकेटकीपर धौनी के दस्तानों में जा पहुंची। धौनी ने अम्पायर से आउट की अपील की लेकिन अंपायर द्वारा अपील को खारिज कर दिया गया।

इसके बाद धोनी भूल गए कि वो कप्तान नहीं हैं और उन्हौने इसके तुरन्त बाद अंपायर से यूडीआरएस मांग लिया, क्योंकि ऐसा करना कप्तान के हाथ में होता है. लेकिन दूसरे ही पल धौनी ने विराट की ओर देखा और उन्हें यूडीआरएस लेने को कहा।

धोनी की प्रतिक्रिया मिलते ही कोहली ने भी सुझाव मानते हुए तुरन्त यूडीआरएस ले लिया, यह फैसला भारत के पक्ष में गया और थर्ड अंपायर द्वारा फील्ड अंपायर को फैसला बदलकर मॉर्गन को आउट देने को कहा, तब जाकर फील्ड अंपायर ने मोर्गन को आउट दिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com