INDvsAUS, 3rd Test: टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चुनी बल्लेबाज़ी
रांची : भारत के खिलाफ गुरुवार से रांची में शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। रांची का झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पहली बार किसी टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है।
खास बात यह है कि इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया में मुरली विजय की वापसी हुई है। सीरीज में अब तक हुए दो मैचों से एक-एक जीत हासिल कर दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं। बीते दो टेस्ट मैचों के दौरान पिच, डीआरएस, खिलाड़ियों के बर्ताव और छींटाकशी जैसे विवाद खूब उछले, लेकिन अब दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी देखना चाहेंगे कि तीसरे टेस्ट मैच में कौन सी टीम तमाम विवादों से उबरते हुए मैदान पर बाजी मारती है।
भारतीय टीम की हालांकि सबसे बड़ी चिंता कप्तान कोहली का खामोश बल्ला है। कोहली अब तक श्रृंखला में सिर्फ 40 रन बना सके हैं।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर खुद को स्थापित कर चुके लोकेश राहुल और मध्य क्रम में स्थिरता हासिल कर चुके चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे से जरूर भारतीय टीम संतुष्ट होगी।
गेंदबाजी की बात करें तो दुनिया के दो शीर्ष गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी किसी भी विपक्षी के माथों पर चिंता की लकीरें खींचने के लिए काफी है। तेज गेंदबाजी में इशांत शर्मा और उमेश यादव का प्रदर्शन भी अब तक शानदार रहा है।
वहीं, आस्ट्रेलिया को मिशेल स्टार्क और मिशेल मार्श के बाहर होने से जरूर झटका लगा है। स्टार्क की जगह पैट कमिंस और मार्श की जगह हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल ले सकते हैं। आस्ट्रेलिया ने कमिंस को पदार्पण का मौका देने का संकेत दे दिया है।
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में आठ विकेट चटकाने वाले स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन उंगली में दर्द से परेशान चल रहे हैं। वहीं बल्लेबाजी में आस्ट्रेलियाई टीम एकबार फिर कप्तान स्टीव स्मिथ, धुरंधर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, अब तक अच्छे फॉर्म में चल रहे मैट रेनशॉ और शॉन मार्श पर निर्भर करेगी।
टीमें (संभावित) -:
भारत - विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, उमेश यादव, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद, भुवनेश्वर कुमार, जयंत यादव।
आस्ट्रेलिया - स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, मैट रेनशॉ, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन आगर, जैक्सन बर्ड, पैट कमिंस, जोस हाजलेवुड, नाथन लॉयन, स्टीव ओकीफ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com