लो आ गई होंडा लिवो…बीएस-4 इंजन..1 लीटर में 105km, कीमत बेहद कम !
भारत में बाइक की दीवानगी अब सिर चढ़कर बोल रही है। देखा जाता है कि हर किसी की पहली पसंद अब मोटरसाइकिल बन रही है। एक तो पेट्रोल की बचत और ऊपर से जाम के झाम से छुटकारा पाने के लिए हर कोई मोटरसाइकिल लेना पसंद करता है। एक रिपोर्ट कहती है कि भारत में युवा और बुजुर्ग दोनों ही मोटरसाइकिल को पसंद करते हैं। कहा जाता है कि भारत में कार से ज्यादा मोटरसाइकिल का ज्यादा क्रेज है। लोग चाहते हैं कि उनके पास एक ऐसी मोटरसाइकिल होनी चाहिए जो दिखने में शानदार हो, इसके अलावा वो मोटरसाइकिल माइलेज के लिहाज से जबरदस्त हो और सबसे खास बात ये कि वो मोटरसाइकिल बजट में शामिल हो। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखकर होंडा ने एक नई मोटरसाइकिल होंडा लिवो लॉन्च कर डाली है।
देश की बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी पॉपुलर बाइक लिवो को बीएस-4 मानकों के मुताबिक पेश किया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को दो वेरियंट के साथ लॉन्च किया है। इसके ड्रम ब्रैक वेरिएंट की कीमत 54,331 रुपये है। डिस्क ब्रैक वेरिएंट की कीमत 56,834 रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस बाइक को एथ्लेटिक ब्लू मेटैलिक, सनसेट ब्राउल मेटैलिक, पर्ल अमेजिंग व्हाइट, ब्लैक, इंपीरियल रेड मेटैलिक और मैटे एक्सिस ग्रे मेटैलिक कलर वैरियंट के साथ पेश किया है। कंपनी ने 2017 लिवो में ऑटो हेडलैंप ऑन का फीचर भी दिया है। इस बाइक के फ्रंट में स्टैंडर्ड टेलेस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं जो इस बाइक को खास बनाते हैं। इसके अलावा भी इस बाइक के कई शानदार फीचर्स हैं।
कहा जा सकता है कि होंडा ने भारतीय कस्टमर्स के लिहाज से बेहतरीन बाइक को मार्केट में उतारा है। इस बाइक के रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल डुअल सस्पेंशन लगाए गए हैं। इसके साथ ही इसमें फीचर्स के तौर पर मेन्टेंनेंस फ्री बैट्री, नए लो रसिसस्टेंस वाले एचईटी टायर और निसिन कैलिपर के साथ ऑप्शनल फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इस बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 8.5 लीटर की बताई जा रही है। इसका वजन 111 किलोग्राम है जबकि ग्राउंड क्लियरेंस 1800 एमएम है। ये वो फीचर्स हैं, जो आपको इतनी कीमत में शायद किसी भी बाइक में नहीं मिलेंगे। इंजन की बात करें तो इस मामले में भी ये बाइक शानदार है और भारतीय कस्टमर्स की डिमांड पर खरी उतरती है। आइए आपको इसके इंजन के बारे में भी बता देते हैं।
इंजन और पॉवर की बात करें तो नई होंडा लिवो में होंडा सीडी100 ड्रीम डीएक्स वाला 109.19 सीसी सिंगल सिलेंडर मिल इंजन फिट किया गया है। ये इंजन 7500 आरपीएम पर 8.31 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। इसके अलावा 5000 आरपीएम पर 9.09 एनएम का टार्क देता है। इसके इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसके अलावा होंडा की इस मोटरसाइकिल में 130 एमएम ड्रम ब्रेक के अलावा 240 एमएम फ्रंट डिस्क भी दिया गया है। यानी हर लिहाज से ये बाइक आपकी उम्मीदों पर खरी उतरती दिख रही है। होंडा ने दावा किया है कि भारत के मार्केट में ये बाइक हर रिकॉर्ड तोड़ देगी। इसके साथ ही होंडा ने कहा है कि ये बाइक बिक्री का हर रिकॉर्ड अपने नाम का दम रखती है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com