-->

500 के नोट से गायब हुई महात्मा गांधी की तस्वीर, मचा हड़कंप

मुरैना : नोटबंदी के बाद से ही ए.टी.एम. से बिना नंबर वाले या ऐसे ही दूसरे नोट निकलने की घटनाएं सामने आती रही हैं. मध्यप्रदेश के मुरैना में एक युवक जब एटीएम पैसा निकालने गया तो वाकया कुछ यूं हुआ कि उसने जो कैश निकाला उन नोटों में बिना महात्मा गांधी की तस्वीर वाला 500 रुपये के नोट निकला. यह मामला इलाके के एसबीआई एटीएम का है.

बता दे की शनिवार को मुरैना में एक शख्स ए.टी.एम. से पैसे निकालने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ए.टी.एम. पहुंचा. शख्स ने ए.टी.एम. से 2000 रुपए निकाले, जो 500 रुपए के नए नोट थे.जब शख्स ने उस नोटों को देखा तो वह हैरान रह गया, क्योंकि सभी नए नोटों से महात्मा गांधी की तस्वीर ही गायब थी.


Madhya Pradesh: Man receives Rs 500 notes from SBI ATM without Mahatma Gandhi’s image in Morena. (29/04) pic.twitter.com/JEDAacr9YE
— ANI (@ANI_news) April 30, 2017


नोटों को देखकर सब लोग हैरान हो गए और ए.टी.एम. के आसपास हलचल मच गई. हालांकि बाद में इसकी शिकायत बैंक से की गई. फिलहाल बैंक की टीम जांच कर रही है कि आखिर बिना गांधी जी की तस्वीर वाले नोट ए.टी.एम. तक कैसे पहुंचे.

एक दूसरा मामला दिल्ली में भी ऐसा आया था, जब 500 का नोट ब्लैंक निकला था. इसके अलावा एक अन्य मामले में दिल्ली के एसबीआई एटीएम से 2000 रुपये के चिल्डेन्स बैंक ऑफ लिखे हुए नोट निकलने का संज्ञान आया था.

इससे पहले मध्यप्रदेश के दमोह में भी ऐसी घटना सामने आई थी. जहां ए.टी.एम. से बिना नंबर वाले 500 के नोट निकले थे. बिना नंबर वाले ये नोट भी स्टेट बैंक ए.टी.एम. से निकले थे. जिसके बाद ए.टी.एम. बंद करवा दिया गया था.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com