-->

Breaking News

जब पिता के लिए अमिताभ बच्चन से भिड़ गईं थी करीना कपूर

बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन ने हाल ही में उनके एक ब्लॉग में साल 1983 की उस घटना का जिक्र किया, जिसे जानने के बाद आपको करीना कपूर को और भी ज्यादा पसंद करने लगेंगे। दरअसल ये बात उन दिनों की है जब करीना कपूर तीन साल की हुआ करती थीं और उनके पिता रणधीर कपूर, अमिताभ के साथ फिल्म पुकार की शूटिंग कर रहे थे।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया, “फिल्म की शूटिंग गोवा में की जा रही थी और करीना उस दिन पापा के साथ शूटिंग देखने सेट पर आई थीं। उस दिन अमिताभ और रणधीर का फाइट सिक्वेंस शूट होना था। जैसे ही अमिताभ ने रणधीर के साथ फाइट सीन शूट करना शुरू किया, करीना काफी परेशान हो गईं।”   

अमिताभ ने आगे लिखा, “शूटिंग शुरू होते ही पिता रणधीर को मुझसे पिटता देख करीना रोने लगी और सेट पर दौड़ने लगीं। वह दौड़ती हुई पिता से आकर लिपट गई और मुझसे रणधीर को बचाने की कोशिश करने लगी। इस दौरान उन्होंने अपने नन्हें पैर रेत में दौड़ते हुए गंदे कर लिए थे।”

बिग बी ने आगे लिखा, “मैंने वहां पानी मांगा और करीना के पैरों को पानी से साफ किया। करीना को भी आज तक ये लम्हें याद हैं। ये बहुत प्यारी कहानी है, जब एक नन्हीं सी बच्ची अपने पिता को बचाने की कोशिश करती है। ये वाकई एक खूबसूरत कहानी है।” ये वाकया जानकर कहा जा सकता है कि करीना बचपन से काफी क्यूट और साहसी हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com