अद्भुत शिवलिंग: बारिश की बूंदों से दो भागों में बंट जाता है यह शिवलिंग
नीरज लोढ़ा समीपवर्ती ग्राम पारा स्थित प्राचीन पारेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग सावन माह में दो भागों में विभक्त हो जाता है। सावन के बाद शिवलिंग धीरे-धीरे पूर्ववत स्थिति में आ जाता है। श्रद्धालु इसे चमत्कार मानते हुए दूर-दूर से यह नजारा देखने उमड़ते हैं। यह मंदिर करीब 6630 वर्ष पुराना बताया जाता है।
पारेश्वर से बना पारा
मंदिर में स्थापित शिवलिंग पारद पत्थर का बना होने से मंदिर का पारेश्वर महादेव और गांव का नाम भी पारा हो गया। मंदिर के पुजारी राजू गोस्वामी बताते हैं कि श्रावण मास में शिवलिंग दो भागों में विभक्त हो जाता है और उसके मध्य स्पष्ट दरार नजर आने लगती है। श्रावण मास एवं महाशिवरात्रि पर यहां दूरदराज से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं और शिवलिंग को दो भागों में विभक्त होने को चमत्कार मानते हैं।
रोड़ी में प्रगटे महादेव
किंवदंती है कि हजारों वर्ष पूर्व गांव के बाहर कचरा डालने आई महिलाओं को गोबर की रोड़ी में से दूध निकलता नजर आया था। अनिष्ट की आशंका से घबराई महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने उस वक्त के राजा को इससे अवगत कराया। राजा ज्योतिषियों के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि देखते ही देखते वहां से दूध गायब हो गया और पारद पत्थर का बना विशालकाय शिवलिंग नजर आने लगा। ज्योतिषियों के सुझाव पर जिस स्थान पर शिवलिंग मिला वहीं पर मंदिर बना कर पूजा अर्चना शुरू कर दी गई।
जन आस्था का केंद्र
ग्राम पंचायत पारा के उप सरपंच भरतसिंह राजावत बताते हैं कि पारेश्वर महादेव मंदिर जन आस्था का केंद्र बन चुका है। यह मंदिर क्षेत्र के अत्यंत चमत्कारिक स्थानों में शामिल है। यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर मेला भरता है। साथ ही भजन संध्या सहित विविध आयोजन होते हैं
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com