-->

Breaking News

शिवराज की चरणबद्ध शराबबंदी पर पूर्व मुख्यमंत्री गौर ने उठाए सवाल

भोपाल। मध्य प्रदेश में शराब बंदी को लेकर सीएम शिवराज अपने ही नेताओं से घिरते नजर आ रहे हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल गौर के निशाने पर एक बार फिर सीएम आ गए हैं। गौर ने शराब की दुकानों को चरणबद्द तरीके से बंद करने पर सवाल उठाए हैं। उनका कहाना है शराब बंदी करनी ही है तो उसे एक टाईम बॉड में की जाए न की चरणबद्द प्रक्रिया से और कितने समय में के अंदर शराब की दुकानों को बंद कर दिया जाएगा इसकी घोषण सीएम को करना चाहिए।

उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि 2018 में हर हाल में शराब बंद हो जाना चाहिए। वहीं, शराब फैक्ट्रियों में उत्पादन भी सरकार को आधा कर देना चाहिए। ये एक साहसिक फैसला होगा। हमें क्षेत्र में शराब को लेकर कई बार भारी विरोध का सामना करना पड़ता है। इसलिए सरकार इस मामले पर जल्द सोचे।

भाजपा नेता भी कर रहे शराब बंदी का समर्थन
गौरतलब है कि प्रदेश में शराब को बंद करने की मांग ने एक दम से तूल पकड़ा है। कई जिलों में शराब की दुकानों को बंद करने के लिए जनता ने उग्र आंदोलन भी किया है। रायसेन में बीते दिनों सरकार गाड़ियों को जनता ने आग के हवाले कर दिया था। वहीं, सागर में महिलाओं ने शराब की दुकान में तोड़फोड़ की थी। विरोध सिर्फ जनता ही नहीं कर रही है सागर में मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे ने भी इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया था। जिसके बाद उन्हें जनता ने समर्थन दिया था। बालाघाट में मंत्री बिसेन ने भी विवादित बयान देते हुए कहा था उनके क्षेत्र में कोई नई शराब की दुकान नहीं खुलेगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com