-->

Breaking News

जून में आएगा Hind rail ऐप, ट्रेन की मिलेगी हर सूचना

नई दिल्ली:  भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की परेशानियां दूर करने के लिए जल्द ही एक मेगा ऐप लॉन्च करने वाला है। इस ऐप के जरिए यात्री सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं। यहां ट्रेन की आवाजाही से लेकर टूर पैकेज और टैक्सी तक की बुकिंग हो सकती है। माना जा रहा है कि रेलवे जून महीने में इस ऐप को शुरू कर सकता है। इस ऐप का नाम हिंदरेल रखा जा सकता है। यह ऐप रेलवे के सभी मौजूदा ऐप्स पर मौजूद होगा।

इस ऐप से होंगे ये फायदे
-नया ऐप एक तरह से पूर्ण पूछताछ व्यवस्था होगी।
-इस ऐप से एक साथ ट्रेनों के आगमन, प्रस्थान, देरी, रद्द, प्लेटफॉर्म नंबर, चलने की जानकारी और सीट की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
– इस ऐप से टैक्सी, पोर्टर सर्विस, रिटायरिंग रूम, होटल, टूर पैकेज, ई-कैटरिंग सेवाओं को भी बुक किया जा सकता है।
-रेल यात्रा से संबंधित सभी सवालों के जवाब मिल सकेंगे।
-रेलवे ये सभी सर्विस, सेवा प्रदाताओं के साथ रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल के आधार पर उपलब्ध कराएगी।

रेलवे को हर साल 100 करोड़ रुपये की आमदनी इस ऐप से रेलवे को आमदनी भी होगी। इस ऐप के जरिए रेलवे को हर साल करीब 100 करोड़ रुपये तक की आमदनी हो सकती है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com