-->

Breaking News

रोजाना 1 किलो ताजा दूध देता है ये गुजराती बकरा

आपने दूध देने वाली बकरी के बारे में तो सुना होगा लेकिन कोई कहे की बकरा दूध देता है जी है ! चोंकिये मत ये सच है और वो भी कम से कम एक किलो दूध देता है। आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन गुजरात का एक गावं बाबरा पिछले कर्इ सालो से चर्चा में हैं। यहां बकरियों की जगह एक बकरा है, जिसे वहां मंदिर के मंहत ने पाल रखा है।

देश में गुजरात सर्वाधिक दुग्ध-उत्पादन के लिए जाना जाता है। यहां अमरेली जिले में एक छोटा सा गांव ‘बाबरा’ है, जो अक्सर दूध देने वाले बकरे के कारण सुर्खियों में है। यहां दुनियाभर के मीडिया वाले आ चुके हैं, वह भी एक बकरे की वजह से। दरअसल यहां मंदिर के जो महंत हैं, उनके पास दूध की कमी दूर करने के लिए कुछ बकरिया थीं। जिनमें यह एक हैरतअंगेज बकरा भी था। महंत सीमाराम बापू के अनुसार, कुछ महीनों पहले तक यह साधारण बकरा ही था।

लेकिन अचानक उसके थन निकल आए और जब उन्होंने उसे दुहना शुरू किया तो यह बिल्कुल बकरी के दूध जैसा ही था। इसमें भी आश्चर्य की बात यह है कि बकरे के थन को किसी भी समय दुहा जाए, उसमें से दूध आने लगता है। दिन भर में यह बकरा अब लगभग एक किलोग्राम दूध देने लगा और देखने के लिए दूर-दराज के गांव वाले भी यहां आने लगे।



रियल टाइम अपडेट पड़ने के लिए हमारा Facebook page Like करे और Twitter Handle फॉलो करे Google+ पर जुड़े या हमारी वेबसाइट www.mponlinenews.com पर क्लिक करे !

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com