-->

Breaking News

दुनिया के सबसे उम्रदराज शख्स ने 146 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

दुनिया के सबसे उम्रदराज शख्स सोडिमेड्जो की मौत हो गई। सोडिमेड्जो की 146 साल की उम्र में मौत हो गई। इंडोनेशिया के रहने वाले सोडिमेड्जो ने अपने गांव सेंट्रल जावा में आखिरी सांस ली। सोडिमेड्जो को म्बाह घोटो के नाम से भी जाना जाता था। उनका जन्म 31 दिसंबर 1870 में हुआ था।

उन्हें 12 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था, छह दिनों बाद घोटो को छुट्टी दे दी गई। घोटो के पोते सुयोन्तो ने बीबीसी को बताया कि जब से वे हॉस्पिटल से वापस आए थे, उन्होंने कुछ चम्मच खिचड़ी खाई और बहुत कम पानी पीया।

इस जिंदगी के लंबे सफर के चलते गांव के लोग घोटो को लोकल हीरो मानते थे, क्योंकि वह उन्हें पुराने दिनों के युद्ध के किस्से सुनाया करते थे। घोटो के पोते ने बताया कि सोमवार को उन्हें सीमेंटे के बने एक ताबूत में दफनाया गया, जिसे घोटो ने खुद के लिए सालों पहले खरीदा था।

बीबीसी ने घोटो का इंटरव्यू लिया था। जब घोटो से यह सवाल किया गया कि इतने दिनों तक जिंदा रहने के पीछे की वजह क्या है तो घोटो ने जवाब दिया ‘धैर्य’। उन्होंने कहा, ”मेरी लंबी जिंदगी के पीछे का कारण हैं कि मेरे आसपास कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें मुझसे बेहद प्यार हैं..वे मेरी देखभाल करते हैं.” घोटो बहुत ज्यादा धुम्रपान किया करते थे।


रियल टाइम अपडेट पड़ने के लिए हमारा Facebook page Like करे और Twitter Handle फॉलो करे Google+ पर जुड़े या हमारी वेबसाइट www.mponlinenews.com पर क्लिक करे !

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com