-->

Breaking News

सेंसेक्स 30,000 अंक के पार, रियल्टी, एफएमसीजी में तेजी


मुंबई: एशियाई बाजारों में मिश्रित रुझान के बीच घरेलू वित्तीय संस्थानों की खरीद के चलते आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 76 अंक तक चढ़ गया.

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 76.39 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 30,002.54 अंक पर खुला है. पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 67.35 अंक की बढ़त देखी गई थी.

शेयर बाजार में इस तेजी के पीछे अहम कारण रीयल्टी, टिकाउ उपभोक्ता सामान, धातु, बिजली और पूंजीगत सामान के शेयरों का बेहतर रहना है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 24.90 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 9,338.95 अंक पर खुला है.

ब्रोकरों के मुताबिक घरेलू सांस्थानिक निवेशकों के बीच लिवाली का रुख जारी रहने के साथ खुदरा निवेशकों के अपनी स्थिति मजबूत करने से शेयर बाजारों में तेजड़िया रूख देखा गया. इसके अलावा एशियाई बाजारों के मिश्रित रूख से भी कारोबारी माहौल प्रभावित हुआ है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com