-->

Breaking News

मस्जिदे नबवी पर हमले के आरोप में 46 गिरफ्तार

जेद्दा: सऊदी अरब में सुरक्षाबलों ने पिछले साल मदीना में मस्जिद नबवी के पास आत्मघाती बम हमले में शामिल आतंकवादी के एक सेल से जुड़े 46 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है।

अलअरबिया डॉट नेट के अनुसार सऊदी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल मंसूर अलतुर्की ने रविवार को बताया कि इन संदिग्धों को तटीय शहर जेद्दा से गिरफ्तार किया गया। इनमें सऊदी नागरिकों के अलावा विदेशी भी हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में समाप्त किए गए अलहराज़ात सेल से जुड़े लडाकों से पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि उनका आतंकवाद की अन्य कार्यों से भी संबंध था।

इन आतंकवादियों ने मस्जिदे नबवी में इबादत कर रह लोगों पर हमले के लिए बारूद से भरी बेल्ट आत्मघाती हमलावर को प्रदान की थी, और इसी के माध्यम से मस्जिदे नबवी परिसर में स्थित पार्किंग क्षेत्र में हमलावर बॉम्बर ने विस्फोट किया था।

सऊदी प्रवक्ता का कहना था कि इस सेल की आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 46 हो गई है, इनमें से 32 सऊदी और 14 विदेशी हैं. इन विदेशियों में पाकिस्तानी, यमन, अफगानिस्तान, मिस्र, जॉर्डन और सुडानी शामिल हैं।





रियल टाइम अपडेट पड़ने के लिए हमारा Facebook page Like करे और Twitter Handle फॉलो करे Google+ पर जुड़े या हमारी वेबसाइट www.mponlinenews.com पर क्लिक करे !

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com