-->

Breaking News

BIRTHDAY SPECIAL: अनुष्का हुई 28 साल की, जानिए कुछ खास...

नई दिल्ली : अनुष्का शर्मा अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. अभिनेत्री के साथ-साथ प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपनी पहचान बना रहीं अनुष्का का फिल्म करियर नौ साल का हो चुका है. 

1 मई 1988 को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का जन्म रिटायर्ड कर्नल अजय कुमार शर्मा और आशिमा शर्मा के घर हुआ था. अनुष्का का पालन पोषण बैंगलोर में हुआ है. उन्होंने आर्मी स्कूल से अपनी पढ़ाई की है. अनुष्का के भाई करणेश शर्मा मर्चेंट नेवी में काम करते हैं. अपने भाई के साथ मिलकर उन्होंने क्लीन स्लेट फिल्म्स की स्थापना की है. अनुष्का लिंग समानता और जानवरों के अधिकारों के लिए दान देती हैं.


पहली कमाई से मां को लिए खरीदे थे झुमके
अनुष्का ने पहली कमाई 14 साल की उम्र में की थी. उन्होंने एक विज्ञापन शूट के लिए था. उनका कहना है कि उन्हें कमाई ठीक से याद नहीं है, शायद 6 या 7 हजार रुपए का चेक मुझे मिला था. मैंने इसे अपनी मां को दिया था. मैंने पैसे मां को दे दिए और फिर उनसे वापस ले लिए, ताकि बाजार से उनके लिए झुमके ला सकूं. ये मैंने पहली कमाई से खरीदे थे. 

तीसरी क्लास में ही एक लड़के पर क्रश हो गया था

अनुष्का जब तीसरी क्लास में थी, तब एक लड़के से हो गया था. 

छठी क्लास में मिला था पहला प्रपोजल 
जब अनुष्का छठी क्लास में थी, तब एक लड़के ने किया था, लेकिन उनका कहना है कि जब उसने प्रपोज किया तो पता भी नहीं था ये सब क्या होता है. बाद में सब पता चल गया. 

18 साल की उम्र में खरीदी थी पहली कार 
अनुष्का ने 18 साल की उम्र में अपनी पहली कार खरीदी थी. उनकी पहली विदेश यात्री श्रीलंका की थी. उन्होंने अपनी कमाई से पहला घर 2009 में खरीदा था. इसमें रहने वाली मैं पहली नहीं हूं, इससे पहले भी कोई रहता था. ये मुंबई के वर्सोवा में है. 

2009 में पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया था. ये परफॉर्मेंस उन्होंने स्टार स्क्रीन अवॉर्ड के दौरान दी थी. प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने उन्हें बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड दिया था. ये उस साल का एकमात्र डेब्यूटेंट अवॉर्ड था, जो उन्हें मिला था. 

डॉगी है अनुष्का का पहला प्यार
अनुष्का कहती हैं कि मेरा डॉगी डूड ही मेरा पहला प्यार है.


अनुष्का का कहना है कि मैं खाना नहीं बनाती हूं. यदि मैं बनाऊंगी तो बहुत अच्छा बनाऊंगी. लेकिन मुझे शौक नहीं है. मैंने कुकीज जरूर बनाए हैं. 

छेड़छाड़ करने पर लड़के को मार दी थी बोतल 

एक लड़का मुझसे छेड़छाड़ कर रहा था, तो मैंने उसे बॉटल मार दी थी. अनुष्का बताती हैं कि मैंने अपना पहला थप्पड़ अपने भाई को मारा था. एक बार उसके शरारत करने पर मैंने उसके बाल खींच दिए थे. उसे चाटा भी मारा था. 

बचपन से ही था टॉफी के रैपर इकट्ठा करने का शौक

बचपन में अनुष्का को टॉफी के रैपर इकट्ठा करने का बड़ा शौक था. एक्ट्रेस सभी रैपर को एक छोटे से जूतों के डिब्बे में जमा किया करती थीं.

हिरोइन नहीं, मॉडल बनना चाहती थीं अनुष्का 

अनुष्का बचपन से ही एक्ट्रेस नहीं बल्कि मॉडल बनना चाहता थीं. खुशकिस्मती से इसमें उनके पैरेंट्स ने उनका साथ दिया.

शाहरुख हैं पसंदीदा एक्टर 

अनुष्का का पसंदीदा एक्टर कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं. उनके साथ डेब्यू फिल्म के पहले शूट के दौरान वो काफी नर्वस थीं लेकिन किंग खान ने उन्हें शांत करवाते हुए कहा कि वो बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं इसलिए वो एक्ट नहीं बल्कि रीएक्ट करें.

काला रंग है फेवरेट 

हर किसी शख्स की तरह अनुष्का का पसंदीदा रंग काला है. उनके वार्डरोब में काले रंग की बहुत सारी ड्रेसेज हैं. अनुष्का लोगों का ध्यान आकर्षित करने की भी कोशिशें करती हैं और उन्होंने इस बात को खुद स्वीकार भी किया है.

अभिनय से बनाई खास पहचान 

बॉलीवुड में अनुष्का शर्मा का नाम एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने अपने  बिंदास अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है. अनुष्का शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की. बॉलीवुड में अनुष्का शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत यशराज फिल्मस के बैनर तले बनी फिल्म रब दे बना दी जोड़ी से की. आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के अपोजिट शाहरुख खान थे.

फिल्म में अनुष्का और शाहरुख की जोड़ी का दर्शकों ने बेहद पसंद किया. फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी. वर्ष 2010 में अनुष्का शर्मा को एक बार फिर से यशराज बैनर तले बनी फिल्म बैंड बाजा बारात में काम करने का अवसर मिला. इस फिल्म में अनुष्का और रणवीर सिंह की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. हालांकि इसी वर्ष प्रदर्शित अनुष्का की फिल्म बदमाश कंपनी टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी.

वर्ष 2011 में अनुष्का शर्मा की पटियाला हाउस और लेडिज वर्सेज रिकी बहल जैसी फिल्में प्रदर्शित हुयी लेकिन दोनों ही फिल्मों को अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी. वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म जब तक है जान अनुष्का के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार की जाती है. इस फिल्म में उन्हें किंग ऑफ रोमांस यश चोपड़ा के निर्देशन में काम करने का अवसर मिला जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार भी दिया गया.

वर्ष 2014 में अनुष्का के करियर की सर्वाधिक सुपरहिट फिल्म पीके रही. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है. अनुष्का शर्मा ने वर्ष 2015 में प्रदर्शित फिल्म एनएच 10 के जरिये बतौर निर्माता भी इंडस्ट्री में कदम रख दिया. वर्ष 2015 में अनुष्का शर्मा की बाम्बे वेलवेट और दिल धड़कने दो जैसी फिल्में आई. अनुष्का ने 2016 में ऐ दिल है मुश्किल और 2017 में फिल्लौरी में काम किया.




रियल टाइम अपडेट पड़ने के लिए हमारा Facebook page Like करे और Twitter Handle फॉलो करे Google+ पर जुड़े या हमारी वेबसाइट www.mponlinenews.com पर क्लिक करे !

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com