-->

IPL 10: रोमांचक मुकाबले में पुणे ने गुजरात को 5 विकेट से हराया

पुणे : आईपीएल-10 के 39वें मुकाबले में पुणे सुपरजायंट की टीम ने गुजरात लायंस की टीम को 5 विकेटों से हराया. पुणे में खेले गए रोमांचक मुकाबले में बेन स्टोक्स के तूफानी सैंकड़े की मदद से पुणे ने गुजरात को हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की.

161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे की शुरुआत बेहद ख़राब रही और मात्र 10 रनों पर अपने तीन विकेट गँवा दिए. एक समय मैच में पिछड़ चुकी पुणे को उसके 14 करोड़ के खिलाड़ी बेन स्टोक्स और धोनी ने संभाला और टीम के स्कोर को 118 रन पर पहुंचा दिया. हालाँकि धोनी के 26 रनों पर आउट होते ही एक बार फिर से पुणे की टीम मुश्किल में फंसती दिख रही थी, लेकिन बेन स्टोक्स के तूफानी बल्लेबाजी के आगे गुजरात का कोई भी गेंदबाज टिक नहीं पाया. बेन स्टोक्स ने मात्र 63 गेंदों में 6 छक्के और 7 चौके की मदद से नाबाद 103 रन बनाये.

गुजरात की तरफ से प्रदीप सांगवान और बासिल थम्पी ने 2-2 विकेट लिए.

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लायंस ने 161 रन बनाये. गुजरात की तरफ से ब्रेंडन मैकुलम ने सबसे अधिक, मात्र 27 गेंदों में 45 रन बनाये. उनके अलावा इशान किशन ने (31) और दिनेश कार्तिक (29) रन बनाये.

पुणे की तरफ से इमरान ताहिर और जयदेव उनाद्कत ने 3-3 विकेट लिए.

अंतिम एकादश:
गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक, ड्वायन स्मिथ, बासिल थंपी, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच,  ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, ब्रैंडन मैक्लम, प्रदीप सांगवान, अंकित सोनी।
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डैनियल क्रिस्टन, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), इमरान ताहिर, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, वाशिंगटन सुंदर, मनोज तिवारी, जयदेव उनादकट, राहुल त्रिपाठी और शार्दुल ठाकुर।





रियल टाइम अपडेट पड़ने के लिए हमारा Facebook page Like करे और Twitter Handle फॉलो करे Google+ पर जुड़े या हमारी वेबसाइट www.mponlinenews.com पर क्लिक करे !

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com