J&K ऑपरेशन: रामपुर में फोर्सेस ने 6 और त्राल में 2 आतंकी मार गिराए
श्रीनगर: भारतीय सेना आतंकियों पर लगातार प्रहार कर रही है. जम्मू कश्मीर के त्राल में सेना के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. यहां जिन आतंकियों की घेराबंदी की गई है उसमें हिजबुल मुजाहिद्दीन का टॉप कमांडर सबजार अहमद भट्ट भी है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
जो आतंकी मारे गए हैं क्या उसमें हिजबुल का कमांडर सबजार भट्ट भी शामिल है या नहीं अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बुरहान वानी के मारे जाने के बाद मूसा को कमांडर बनाया गया था लेकिन मूसा के हिजबुल मुजाहिद्दीन छोड़ने के बाद सबजार को ही कमांडर बनाया गया था.
रामपुर सेक्टर में छह आतंकी ढेर
आज सेना ने जम्मू-कश्मीर के रामपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे कुल छह आतंकियों को मार गिराया है, सुबह चार आतंकी मारे गए थे उसके बाद दो आतंकी और मारे गए हैं. आज तड़के रामपुर में एलओसी के पास सेना ने संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद आतंकियों को ललकारा गया. दोनों तरफ से हुई भारी गोलीबारी में कुल छह आतंकी मारे गए हैं. रामपुर सेक्टर बारामूला और उरी के पास है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com