-->

कल PM मोदी से मिलेंगे CM नीतीश कुमार...

नई दिल्ली: बिहार के सीएम नीतीश कुमार कल प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी कल मॉरीशस के पीएम प्रविन्द जगन्नाथ के लिए एक लंच होस्ट करने वाले हैं. नीतीश कुमार भी इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

आपको बता दें कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ तीन दिवसीय के भारत दौरे पर हैं. शुक्रवार को केंद्रीय मानव और संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने हवआईअड्डे पर उनकी अगुवाई की.

सोनिया गांधी के लंच में नहीं शामिल हुए थे नीतीश कुमार
नीतीश कुमार का इस कार्यक्रम में शामिल होने के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल आज सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए सोनिया गांधी विपक्ष के नेताओं को लंच पर आमंत्रित किया था.

इस लंच में मायावती, ममता बनर्जी और लालू यादव समेत विपक्ष के 17 नेता शामिल हुए. नीतीश कुमार निमंत्रण के बावजूद भी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. नीतीश की पार्टी जेडीयू की तरफ से शरद यादव और केसी त्यागी इस लंच में शामिल हुए थे.

सोनिया गांधी के लंच में कौन नेता शामिल हुए?
राष्ट्रपति पद पर उम्मीदवार की चर्चा के लिए बुलाए सोनिया गांधी के लंच में कांग्रेस, बीएसपी, आरजेडी, जेडीयू, एसपी, जेएमएम, टीएमसी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, केरल कांग्रेस, डीएमके, एनसीपी, आरएसपी, एआईयूडीएफ, आल इंडिया मुस्लिम लीग, सीपीएम, जेडीएस, सीपीआई सहित 17 दल शामिल हुए.

बैठक में कांग्रेस अध्य़क्ष सोनिया गांधी के अलावा उपाध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीवी अध्यक्ष शरद पवार, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, सीपीएम के सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी राजा, डीएमके की कनिमोझी, जेडीएल के एचडी देवगौड़ा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एआईयूडीएफ के नेता बदरूद्दीन अजमल, जेडीयू नेता शरद यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अमर अब्दुल्ला, जेडीयू नेता के सी त्यागी, शरद यादव, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव जैसे कई बड़े नेता मौजूद थे.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com