कालेधन पर जनता से किए वादे पूरे करेंगे : PM मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी आसाम के दौरे पर हैं वहां के खानपारा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान में पहली बार ईमानदारी का अवसर आया है. मुझे कई बार कठोरता से फैसले लेने पड़े और कालेधन पर जनता से किए वादे पूरे करुंगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले कालेधन पर चर्चा होती थी अब जनधन की चर्चा होती है.
उन्होंने कहा कि सवा सौ करोड़ देशवासी आगे बढ़ने का फैसला ले चुके हैं और हर इंसान का मोबाइल फोन बैंक में बदल गया है.
मोदी बोले मैंने पहली बैठक में काले धन पर फैसला लिया था.
इससे पहले शुक्रवार को दोपहर में प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल और असम को जोड़ने वाले असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर देश के सबसे बड़े पुल ढोला-सादिया का उद्घाटन किया, इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ये पुल पैसै और समय तो बचाएगा ही साथ ही नई अर्थ क्रांति का भी आगाज़ होगा.
देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी असम के तिनसुकिया में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अनेक वर्षों से जिसकी प्रतीक्षा कर रहे थे उस पुल की शुरुआत हो गई है. मोदी ने कहा कि आज उत्सव मनाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि अरुणाचल के अदरक किसानों के लिए ये पुल नया रास्ता खोलेगा, पुल के माध्यम से अदरक का ग्लोबल मार्केट तैयार हो सकता है.इस पुल से रोजाना करीब 10 लाख रुपयों की बचत होगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये पुल दो राज्यों के बीच विकास की कड़ी बनेगा. गौरतलब है कि मोदी सरकार ने आज 26 मई को सत्ता में अपने तीन साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर मोदी सरकार ने देश को सबसे लंबे पुल के रूप में तोहफा दिया है.
#WATCH PM Modi addresses BJP's pan-India festival in Guwahati,Assam https://t.co/mvdOWUDSOU— ANI (@ANI_news) May 26, 2017
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com