-->

अभिषेक बच्चन ने भी किया SSC एग्जाम के लिए अप्लाई

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के लिए आवेदन किया है फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने। पढ़कर आप  सब भी हैरान हो गए होंगे लेकिन यह हम नहीं कह रहे बल्कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा जारी किया गया एडमिट कार्ड कह रहा है। शायद यही वजह है कि वे एसएससी का एग्जाम देने की तैयारी कर रहे हैं।

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी नौकरी की तलाश में है।



अभिषेक बच्चन के नाम और उनकी फोटो के साथ बने इस एडमिट कार्ड पर उनकी जन्मतिथि 1 जनवरी 1995 छपी हुई है। उनका रोल नंबर 2405283611 है लेकिन घर का पता 69 ट्रिपल एक्स कॉलोनी, लातूर (महाराष्ट्र) लिखा हुआ है। इतना ही नहीं यहां तक कि रविवार को महिला अभ्यर्थियों के लिए आयोजित इस परीक्षा में अभिषेक को पुरुष के बजाय महिला तक बता दिया गया। साथ ही फोटो के नीचे अभिशेखबर बच्चन के नाम से सिग्नेचर भी किया हुआ है। 



 दरअसल कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मल्टि टास्किंग नॉन टैक्निकल स्टॉफ के पहले चरण की परीक्षा रविवार को की गई। परीक्षा के लिए किसी व्यक्ति ने मजाक में ही अभिषेक बच्चन का आवेदन भी भर दिया। इस पर अभिषेक की तस्वीर लगाई गई। आवेदन किए जाने के बाद आयोग ने स्क्रूटनी में इसे नजरअंदाज करते हुए परमिशन लैटर भी जारी कर दिया। इस परमिशन लैटर में अभिषेक का एग्जाम सेंटर योजना भवन दिया गया। एग्जाम सेंटर राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिया गया है।




रियल टाइम अपडेट पड़ने के लिए हमारा Facebook page Like करे और Twitter Handle फॉलो करे Google+ पर जुड़े या हमारी वेबसाइट www.mponlinenews.com पर क्लिक करे !

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com